बार-बार हो जाता है UTI, तो कलमी शोरा का करें इस्तेमाल, बुखार-अस्थमा जैसी….
Health News: कलमी शोरा एक ऐसी आयुर्वेदिक औषधि है, जिसका इस्तेमाल दर्जनों बीमारियों को ठीक करने में किया जाता है. यह नमक की तरह दिखने वाला एक चमत्कारी औषधि है. इसके इस्तेमाल से बुखार और सूजन को तेजी से कम किया जा सकता है. यह अस्थमा में भी काफी असरदार है और पथरी को भी शरीर से बाहर निकालने का काम करता है. इसका इस्तेमाल चिकित्सक की देखरेख में ही करना चाहिए. (रिपोर्टः आशीष कुमार/बागपत)