बाफ्टा अवॉर्ड्स 2025 का एलान:पायल कपाड़िया की ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ को नहीं मिला अवॉर्ड; बेस्ट फिल्म बनी ‘कॉन्क्लेव’
ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स यानी बाफ्टा 2025 का एलान हो चुका है। पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ इसमें अवॉर्ड्स जीतने से चूक गई। इस फिल्म को बेस्ट फिल्म नॉट इन द इंग्लिश लैंग्वेज कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। लेकिन यह पुरस्कार स्पेनिश क्राइम-म्यूजिकल ‘एमिलिया पेरेज’ को मिला। 78वें ब्रिटिश अकादमी फिल्म पुरस्कार 16 फरवरी 2025 को आयोजित किया गया था। इसमें 2024 में ब्रिटिश सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली फिल्मों को सम्मानित किया गया। ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ इस पुरस्कार में नॉमिनेशन पाने वाली 7वीं भारतीय फिल्म है। जबकि बीते एक दशक में इरफान की ‘द लंचबॉक्स’ के बाद यह पहली फिल्म थी, जिसे बाफ्टा नॉमिनेशन मिला था। ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ की कहानी क्या है पायल कपाड़िया की फिल्म एक नर्स की जिंदगी पर बेस्ड है। इस फिल्म में नर्स बनीं लीड किरदार का नाम प्रभा है। फिल्म की कहानी उसी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती घूमती है। प्रभा अपने पति से काफी समय से अलग रह रही होती है। अचानक उसे एक दिन अपने पति का दिया एक गिफ्ट मिलता है। यहीं से उसकी पूरी जिंदगी बदल जाती है और उसका पूरा जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है। बाफ्टा फिल्म अवॉर्ड्स 2025 के विनर्स की लिस्ट ———— बॉलीवुड की यह खबर भी पढ़ें.. ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ को गोल्डन ग्लोब में नॉमिनेशन:पायल कपाड़िया बेस्ट डायरेक्टर के लिए नॉमिनेट होने वाली पहली भारतीय; बोलीं- प्लीज सपोर्ट करें डायरेक्टर-राइट पायल कपाडिया की फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट को 82वें गोल्डन ग्लोब में दो नॉमिनेशन मिले हैं। इसे बेस्ट मोशन पिक्चर (नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज) और बेस्ट डायरेक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया है। पूरी खबर पढ़ें..