Friday, December 27, 2024
Latest:
Entertainment

‘बादशाह’ में काम करके शाहरुख खान ने निभाया था वादा:प्रोड्यूसर ने पहला फ्लैट खरीदने में किंग खान की थी 7.50 लाख की मदद

Share News

शाहरुख खान की फिल्म ‘बादशाह’ 27 अगस्त 1999 को रिलीज हुई थी। आज उसकी 25वीं सालगिरह है। इस मौके पर किंग खान को फिल्म ‘भूतनाथ’ में डायरेक्ट कर चुके विवेक शर्मा ने इस फिल्म से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से शेयर किए। उन्होंने बताया कि शाहरुख खान को पहला फ्लैट खरीदने में प्रोड्यूसर रतन जैन ने 7.50 लाख की मदद की थी। इसके बदले शाहरुख खान ने उनकी अगली फिल्म में काम करने का वादा किया था। अपना वादा निभाते हुए शाहरुख ने प्रोड्यूसर रतन जैन की फिल्म ‘बादशाह’ में काम किया था। दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान विवेक शर्मा ने बताया- मन्नत से पहले शाहरुख खान बैंड स्टैंड में ही अमृत सोसाइटी में रहते थे। इस फ्लैट को खरीदने में शाहरुख खान को कुछ पैसे कम पड़ रहे हैं। उन्होंने प्रोड्यूसर मुकेश दुग्गल और भी एक- दो लोगों से पैसे मांगे लेकिन सभी ने मना कर कर दिया। प्रोड्यूसर रतन जैन ने सामने से मदद की। उस समय शाहरुख खान ने रतन जैन से वादा किया था कि इसके बदले आपकी एक फिल्म करूंगा। इससे पहले शाहरुख प्रोड्यूसर रतन जैन की फिल्म ‘बाजीगर’ में काम कर चुके थे। विवेक शर्मा ने बताया- शाहरुख खान को अमृत सोसाइटी के बारे में मैंने ही बताया था। शाहरुख उस समय महेश भट्ट की फिल्म ‘चाहत’ में काम कर रहे थे। उन दिनों प्रोड्यूसर के. के. तलवार अपना फ्लैट भेज रहे थे। उनका बेटा ऋषि तलवार हमारे साथ महेश भट्ट को असिस्ट कर रहा था। उनसे बताया था कि बहन की शादी के लिए डैड फ्लैट बेचना चाहते हैं। तब मैंने शाहरुख को अमृत सोसाइटी के बारे में बताया था। उस समय उस फ्लैट की कीमत 55 लाख रुपए थी। उस फ्लैट को खरीदने के लिए शाहरुख खान को 7.50 लाख रुपए कम पड़ रहे थे। उस समय प्रोड्यूसर रतन जैन ने मदद की और शाहरुख खान ने वह फ्लैट 1996 में खरीदी थी। बात करें फिल्म ‘बादशाह’ की तो इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ ट्विंकल खन्ना नजर आईं। इनके अलावा अमरीश पुरी, जॉनी लीवर, प्रेम चोपड़ा, राखी, शरत सक्सेना और सचिन खेडेकर जैसे सितारे भी नजर आए। फिल्म का डायरेक्शन अब्बास-मस्तान ने किया था। ‘बाजीगर’ के बाद यह डायरेक्टर की शाहरुख के साथ दूसरी फिल्म थी। दोनों ही फिल्मों को रतन जैन ने प्रोड्यूस की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *