बाजार के मंजन से नहीं, इस दातुन से दांतों में आएगी दूध सी चमक
दातुन का मतलब है पेड़ की टहनी. पुराने जमाने में लोग इसी से दांत साफ करते थे. दातुन कई पेड़ की टहनियों से बनती है जिसके फायदे अलग-अलग हैं. लेकिन सबसे बेहतर दातुन वही है जो कड़वी हो जैसे नीम. इसके अलावा बबूल, महुआ, जामुन, बांस, शीशम और अमरूद की टहनी से भी दातुन बनती है. नीम की दातुन कई बीमारियों के लिए रामबाण है.