Sunday, July 20, 2025
Latest:
Sports

बाउंड्री पर कैच पकड़ने के नियमों में बदलाव:गेंद को एक बार ही हवा में उछाल सकेंगे; अक्टूबर 2026 से लागू होगा

Share News

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बाउंड्री पर कैच पकड़ने के नियमों में बदलाव किए हैं। ICC प्लेइंग इलेवन में यह बदलाव इसी महीने हो जाएगा। जबकि मेलबर्न क्रिकेट क्लब में यह बदलाव 2026 के अक्टूबर में होगा।
अब खिलाड़ी गेंद को बाउंड्री के बाहर हवा में केवल एक बार उछाल कर कैच पकड़ सकते हैं। पहले कई मौकों पर बाउंड्री पर खड़े खिलाड़ी हवा में रही गेंद को बाउंड्री के बाहर दो बाहर उछाल कर उसे बाउंड्री के अंदर लाकर कैच पकड़ते थे। वहीं, दो खिलाड़ी मिलकर बाउंड्री पर कैच पकड़ते हैं, तो दोनों खिलाड़ियों के कोच के दौरान बाउंड्री के अंदर ही रहना होगा। यानी बाउंड्री पर आई गेंद को एक खिलाड़ी हवा में उछाल देता है, वह बाहर चली जाती है और दूसरा खिलाड़ी बाउंड्री के बाहर जाकर हवा में ही उछाल कर बाउंड्री के अंदर भेजता है तो उस खिलाड़ी को कैच पकड़े जाने से पहले बाउंड्री के अंदर आना होगा, ऐसा नहीं होने पर कैच मान्य नहीं होगा। बीबीएल में माइकल नेसर के बाउंड्री के कैच पर उठा था सवाल
दरअसल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बाउंड्री पर कैच के नियमों में बदलाव साल 2023 में बीबीएल में माइकल नसेर के पकड़े कैच के बाद उठे सवाल के बाद किया है। इस कैच के बाद ICC ने मेलबर्न क्रिकेट क्लब को कैच के नियमों में समीक्षा करने के लिए कहा था। नेसर के कैच के बारे में बताते हुए एमसीसी ने कहा कि हीट फील्डर ने बाउंड्री के अंदर कैच पूरा करने से पहले “बन्नी हॉप” (जब कोई खिलाड़ी बाउंड्री के बाहर जाने के बाद हवा में उछलकर गेंद को अंदर फेंक कैच पकड़ता है। ) किया। हालांकि यह नियम के मुताबिक था, लेकिन नोट में कहा गया कि ऐसा लगा कि फील्डर ने – सचमुच – बहुत दूर जाकर कैच लिया था। क्या था मामला
साल 2023 में बीबीएल में ब्रिसबेन हीट और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेले गए मैच में सिडनी सिक्सर्स के बैटर जॉर्डन सिल्क ने लॉन्ग ऑफ पर एक शॉट खेला। ब्रिसबेन हीट के बिल्डर माकल नसेर ने गेंद को पकड़ा पर उनका बैलेंस नहीं बन पाया, जिसके बाद उन्होंने गेंद को बाउंड्री के बाहर हवा में उछाल दिया, फिर बाउंड्री के बाहर जाकर गेंद को पकड़ कर फिर से हवा में उछाला और फिर अंदर आकर कैच पकड़ा। अंपायर ने सिल्क को आउट करार दिया गया। पर सिल्क इससे खुश नहीं थे। इस कैच को लेकर काफी विवाद हुआ। जिसके बाद ही नियमों की समीक्षा की गई। इससे पहले मेलबर्न क्रिकेट क्लब ने दो बदलावों की घोषणा की थी। 2020 में भी BBL में मैथ्यू वेड के बाउंड्री पर कैच आउट को लेकर उठा था सवाल
साल 2020 में BBL में हॉबर्ट हरिकेंस और ब्रिसबेन हीट के बीच खेले गए मैच के दौरान भी मैथ्यू वेड के बाउंड्री पर कैच आउट होने को लेकर सवाल उठे थे। दरअसल पहली पारी में हॉबर्ट हरिकेंस के कंप्तान वेड ने 15वें ओवर की चौथी गेंद पर बाउंड्री पर शॉट खेल दिया। बाउंड्री पर खड़े ब्रिसबेन हीट के मैट रैनशॉ ने हवा में उड़कर गेंद को अंदर की ओर फेंक दिया, जिसे उनके साथी खिलाड़ी टॉम बंटन ने कैच कर लिया। थर्ड अंपायर ने वेड को आउट करार दिया। हालांकि, मैट रैनशॉ बाउंड्री के बाहर ही गिर गए। इस कैच को लेकर भी सवाल उठे थे। इससे पहले मेलबर्न क्रिकेट क्लब ने दो बदलावों की घोषणा की थी पहला- वनडे में 2 नई गेंदों के इस्तेमाल
ICC ने वनडे में 2 नई गेंदों के इस्तेमाल के नियम लागू किया गया। इसके तहत दोनों छोर से नई गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा। 34 ओवर के बाद इसमें केवल एक गेंद इस्तेमाल किया जाएगा। इसके बाद 35 से 50 ओवर तक सिर्फ 1 गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा। फील्डिंग टीम 35 से 50 ओवर के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दो गेंदों में से एक का चयन करेगी। चुनी गई गेंद का इस्तेमाल मैच के बाकी बचे समय में दोनों छोर पर किया जाएगा। वहीं, कोई वनडे मैच बारिश या किसी और वजह से 25 ओवर से कम का खेला जाता है तो दोनों पारियों में सिर्फ 1-1 गेंद का ही इस्तेमाल होगा। वनडे में ये नया नियम 2 जुलाई से श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज से लागू होगा। दूसरा- कन्कशन सब्स्टीट्यूट नियम में बदलाव
अब टीमों को मैच शुरू होने से पहले मैच रेफरी को पांच कन्कशन रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों के नाम बताने होंगे। इन 5 खिलाड़ियों में से एक विकेटकीपर, एक बल्लेबाज, एक तेज गेंदबाज, एक स्पिनर और एक ऑलराउंडर होगा। टेस्ट क्रिकेट में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के बाद ये नियम लागू होंगे जब श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 17 जून से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। _______________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… स्मिथ ने बावुमा का कैच छोड़ा, इंजर्ड भी हुए:मार्करम ICC फाइनल में सेंचुरी लगाने पहले साउथ अफ्रीकी, काली पट्टी बांधकर उतरे खिलाड़ी; मोमेंट-रिकॉर्ड्स साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन (WTC) बनने से महज 69 रन से दूर है। उनके पास 8 विकेट भी बाकी हैं। टीम तीसरे दिन डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराने के करीब पहुंच गई। मुकाबले के दौरान दोनों टीमों के प्लेयर्स अहमदाबाद प्लेन हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी बांधकर उतरे। पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *