Thursday, July 24, 2025
Latest:
International

बांग्लादेश में मॉडल मेघना आलम गिरफ्तार:सऊदी के राजदूत को ब्लैकमेल करने का आरोप, पिता बोले- शादी करने से इनकार किया इसलिए गिरफ्तारी

Share News

बांग्लादेश में चर्चित मॉडल मेघना आलम को 9 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया, जिसकी जानकारी अब सामने आई है। उन पर देश की सुरक्षा को खतरे में डालने और वित्तीय हितों को नुकसान पहुंचाने का आरोप है। मेघना (30 साल) 2020 में मिस अर्थ बांग्लादेश रह चुकी है। मेघना के पिता बदरूल आलम ने बताया कि पुलिस ने बिना किसी चार्जशीट के उनकी बेटी को हिरासत में लिया है। यह पूरी तरह से गैरकानूनी है। मेघना की गिरफ्तारी की अहम वजह उसका सऊदी अरब के राजदूत के साथ संबंध बताया जा रहा है। पुलिस ने ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया बदरूल आलम ने कहा कि, ‘राजदूत और मेघना के बीच संबंध थे और मेरी बेटी ने उनके साथ शादी करने से मना कर दिया, क्योंकि वे पहले से ही शादी-शुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं।’ वहीं, पुलिस का आरोप है कि मेघना आलम ने राजदूत इस्सा आलम को ब्लैकमेल कर 5 मिलियन डॉलर (करीब 43 करोड़) रुपए लूटने की कोशिश की थी। हाल ही में मेघना ने फेसबुक पर दावा किया था कि राजदूत इस्सा गैर इस्लामिक कामों में लिप्त हैं। हालांकि वे क्या काम कर रहे थे, इस बारे में मेघना ने नहीं बताया। मेघना आलम ने यह भी दावा किया था कि इस्सा यूसुफ पुलिस के जरिए डरा रहे हैं कि ताकि वे सोशल मीडिया पर सच्चाई पोस्ट न करें। फेसबुक लाइव के दौरान हुई गिरफ्तारी अपनी गिरफ्तारी से पहले आलम ने फेसबुक पर लाइव स्ट्रीम कर रही थी। तभी बांग्लादेश पुलिस की विशेष जासूसी शाखा, डीबी पुलिस ने उनके घर में घुस कर गिरफ्तार कर लिया। आलम की गिरफ्तारी बांग्लादेश के स्पेशल पावर एक्ट के तहत की गई है। यह एक्ट आरोपी को अनिश्चित काल तक हिरासत में रखने की अनुमति देता है। बांग्लादेश में इस कानून को तानाशाही कानून कहा जाता है। इस घटना ने बांग्लादेश में मानवाधिकारों की स्थिति पर भी सवाल खड़े किए हैं। हालांकि बांग्लादेश सरकार के कानूनी सलाहकार आसिफ नरुल ने भी कहा कि गिरफ्तारी सही नहीं है। …………………………………..
बांग्लादेश से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… बांग्लादेश पुलिस ने दो फिल्म एक्ट्रेसेस को हिरासत में लिया:दावा- इन पर राजद्रोह का आरोप, मोहम्मद यूनुस की सरकार पर सवाल उठाए थे बांग्लादेश पुलिस की डिटेक्टिव ब्रांच ने गुरुवार को 2 फिल्म एक्ट्रेसेस को हिरासत में लिया है। इन दोनों एक्ट्रेसेस के नाम मेहर अफरोज शॉन और सोहाना सबा है। दोनों ही बांग्लादेशी फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *