बांग्लादेश ने श्रीलंका को 83 रन से दूसरा टी-20 हराया:सीरीज 1-1 से बराबरी पर; कप्तान लिट्टन दास की फिफ्टी, प्लेयर ऑफ द मैच बने
बांग्लादेश ने श्रीलंका को दूसरे टी-20 में 83 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। दाम्बुला में रविवार को श्रीलंका ने बॉलिंग चुनी। बांग्लादेश ने 7 विकेट खोकर 177 रन बनाए। कप्तान लिट्टन दास ने 76 रन की मैच विनिंग पारी खेली। जवाब में होम टीम 94 रन बनाकर ही सिमट गई। बांग्लादेश की खराब शुरुआत
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। टीम ने 7 रन पर 2 विकेट गंवा दिए। तंजिद हसन तमीम 5 रन और परवेज हसन इमोन खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। कप्तान लिट्टन दास ने फिर तौहिद हृदॉय के साथ 69 रन की पार्टनरशिप कर ली। हृदॉय 31 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद मेहदी हसन मिराज भी 1 ही रन बना सके। लिट्टन-शमीम ने 150 के पार पहुंचाया
लिट्टन दास ने फिर शमीम हुसैन के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप की और टीम 155 रन तक पहुंचा दिया। लिट्टन 76 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद जाकेर अली 3 ही रन बना सके। शमीम 48 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन टीम को 171 तक ले गए। मोहम्मद शैफुद्दीन ने 1 छक्का लगाया और टीम को 177 रन तक पहुंचा दिया। श्रीलंका के लिए बिनुर फर्नांडो ने 3 विकेट लिए। नुवान थुषारा और महीश तीक्षणा को 1-1 विकेट मिला। 2 बैटर रन आउट भी हुए। श्रीलंका से 1 भी फिफ्टी नहीं लगी
178 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने पावरप्ले में 4 विकेट गंवा दिए। कुसल मेंडिस 8, अविष्का फर्नांडो 2 और कप्तान चरिथ असलंका 5 ही रन बनाकर आउट हो गए। कुसल परेरा खाता भी नहीं खोल पाए। ओपनर पाथुम निसांका ने 32 और दासुन शनाका ने 20 रन बनाकर पारी संभाली, लेकिन दोनों के आउट होते ही टीम बिखर गई। बाकी कोई भी बैटर 10 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका। 16 ओवर में ऑलआउट हो गई होम टीम
श्रीलंका 15.2 ओवर में 94 रन पर ही ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने 3 विकेट लिए। शोरिफुल इस्लाम और मोहम्मद सैफुद्दीन को 2-2 विकेट मिले। मुस्तफिजुर रहमान और मेहदी हसन मिराज ने 1-1 विकेट लिया। दूसरा टी-20 जीतकर बांग्लादेश ने सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। श्रीलंका ने पहला मैच जीता था। तीसरा मुकाबला 16 जुलाई को कोलंबो में खेला जाएगा। श्रीलंका ने टेस्ट सीरीज 1-0 और वनडे सीरीज 2-1 से जीती।