Monday, December 23, 2024
Latest:
Business

बांग्लादेश ने पेमेंट नहीं की तो बिजली काट देंगे अडाणी:4 दिन का समय दिया, सप्लाई भी आधी की; ₹7,118 करोड़ हैं बकाया

Share News

अडाणी पावर ने बिजली बिल का बकाया पेमेंट करने के लिए बांग्लादेश को चार दिन की मोहलत दी है। कंपनी ने पहले ही बांग्लादेश की बिजली आपूर्ति आधी कर दी है। ग्रुप की कंपनी अडाणी पावर झारखंड लिमिटेड (APJL) ने 846 मिलियन डॉलर (करीब 7,118 करोड़ रुपए) बकाए का भुगतान नहीं होने पर यह कदम उठाया है। बांग्लादेश के पावर ग्रिड के डेटा के मुताबिक APJL ने गुरुवार रात से इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई में यह कटौती की है। इस कटौती से बांग्लादेश को एक रात में 1,600 मेगावाट से ज्यादा की पावर शॉर्टेज का सामना करना पड़ा। 1,496 मेगावाट का बांग्लादेशी प्लांट अब 700 मेगावाट पर काम कर रहा है। बांग्लादेश बोला- पेमेंट बकाया, क्योंकि कंपनी ने चार्जेज बढ़ाए बांग्लादेश इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ने बताया कि हमने पुराने बिल चुका दिए हैं, लेकिन जुलाई से अडाणी के चार्जेज हर हफ्ते 22 मिलियन डॉलर से ज्यादा हो गए। जबकि PDB लगभग 18 मिलियन डॉलर का भुगतान कर रहा है, जिसके चलते बकाया राशि बढ़ती जा रही है। अप्रैल 2023 से बांग्लादेश को बिजली बेच रही अडाणी पावर अडाणी पावर लिमिटेड (APL) ने 10 अप्रैल 2023 से अपने पावर प्रोजेक्ट के जरिए बांग्लादेश को बिजली एक्सपोर्ट शुरू किया था। कंपनी ने 2017 में पावर पर्चेज एग्रीमेंट के तहत 25 सालों तक गोड्डा पावर प्लांट से बांग्लादेश को बिजली आपूर्ति करने के लिए डील की थी। साढ़े तीन साल में चालू हुआ था प्लांट पिछले साल प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात के बाद गौतम अडाणी ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर की थी। उन्होंने लिखा था, ‘1600 मेगावाट के अल्ट्रा सुपर-क्रिटिकल गोड्डा पावर प्लांट के फुल लोड शुरुआत और हैंडओवर पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं भारत और बांग्लादेश की समर्पित टीमों को सलाम करता हूं, जिन्होंने कोविड का सामना करने के बाद भी साढ़े तीन साल के रिकॉर्ड समय में प्लांट को चालू कर दिया।’ डेडलाइन देने और बिजली आपूर्ति आधि करने के बाद अडाणी पावर ट्रैंड कर रहा है अडाणी पावर ने 26 अक्टूबर को बांग्लादेश बिजली बोर्ड को लेटर लिखकर बकाया बिल क्लियर करने को कहा था। इसके बाद कंपनी ने गुरुवार को BPDB को बिजली सप्लाई आधी कर दी और एक बिल चुकाने पर क्लीयल स्टैंड लेने के लिए 4 दिन का समय दिया। इस खबर के बाद पिछले एक सप्ताह के गूगल ट्रेंड्स को देखें तो साफ है कि अडाणी पावर को गूगल पर लगातार सर्च किया जा रहा है। सोर्स- GOOGLE TRENDS ये खबर भी पढ़ें… दूसरी तिमाही में अडाणी पावर का मुनाफा 50% कम हुआ: ₹3,298 करोड़ रहा, रेवेन्यू 3% बढ़कर 13,339 करोड़ रुपए; एक साल में 66% चढ़ा शेयर थर्मल पावर प्रोड्यूस करने वाली अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी पावर को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 3,298 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 50% की कमी आई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 6,594 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। ऑपरेशनल रेवेन्यू की बात करें तो जुलाई-सितंबर तिमाही में यह 13,339 करोड़ रुपए रहा। सालाना आधार पर इसमें 3% की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 12,991 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से हुई आय को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *