Sunday, July 20, 2025
Latest:
Sports

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 7 विकेट से पहला टी-20 हराया:110 रन ही बना सका PAK; परवेज हसन की फिफ्टी, तस्कीन को 3 विकेट

Share News

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पहले टी-20 में 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ होम टीम ने 3 टी-20 की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। रविवार को मीरपुर में पाकिस्तान 110 रन ही बना सका। बांग्लादेश ने 15.3 ओवर में 3 ही विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। पाकिस्तान से फखर जमान ने 44 रन बनाए
शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। पाकिस्तान ने तीसरे ओवर में 1 ही विकेट खोकर 30 रन बना लिए थे। हालांकि, अगले ही ओवर से टीम ने बिखरना शुरू कर दिया। सईम अयुब 6, मोहम्मद नवाज 3, विकेटकीपर मोहम्मद हारिस 4 और कप्तान सलमान अली आगा 3 रन बनाकर आउट हो गए। हसन नवाज खाता भी नहीं खोल सके। 46 रन पर 5 विकेट गिरने के बावजूद ओपनर फखर जमान एक एंड पर रन बनाते रहे। वे 44 रन बनाकर आउट हुए। उनके साथ खुशदील शाह ने 17 और अब्बास अफरीदी ने 22 रन बनाकर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। दोनों के पवेलियन लौटते ही पाकिस्तान टीम 110 रन पर सिमट गई। फहीम अशरफ ने 5 रन बनाए, सलमान मिर्जा और अबरार अहमद खाता भी नहीं खोल सके। तस्कीन को 3 विकेट
बांग्लादेश के लिए तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने 22 रन देकर 3 विकेट लिए। लेफ्ट आर्म पेसर मुस्तफिजुर रहमान को 2 विकेट मिले। तंजिम हसन साकिब और मेहदी हसन ने 1-1 विकेट लिया। 3 बैटर्स रन आउट भी हुए। बांग्लादेश ने 7 रन पर 2 विकेट गंवाए
111 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी होम टीम की शुरुआत भी खराब रही। टीम ने 7 रन पर 2 विकेट गंवा दिए। तंजिद हसन तमीम और कप्तान लिट्टन दास 1-1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दोनों विकेट सलमान मिर्जा ने लिए। ओपनर परवेज हसन इमोन ने फिर तौहिद हृदॉय के साथ मिलकर टीम को 80 रन तक पहुंचा दिया। हृदॉय 36 रन बनाकर आउट हुए। आखिर में जाकिर अली ने 15 रन बनाए और इमोन के साथ टीम को 16वें ओवर में जीत दिला दी। इमोन 56 रन बनाकर नॉटआउट रहे। पाकिस्तान से अब्बास अफरीदी को भी 1 विकेट मिला। 22 जुलाई को मीरपुर में ही दूसरा टी-20
3 टी-20 की सीरीज का पहला मैच जीतकर बांग्लादेश ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। दूसरा मुकाबला 22 जुलाई और तीसरा मुकाबला 24 जुलाई को होगा। आखिरी दोनों मैच भी मीरपुर में ही होंगे। बांग्लादेश ने इससे पहले श्रीलंका को उन्हीं के घर में भी टी-20 सीरीज हराई थी, टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ भी विजयी शुरुआत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *