बांग्लादेश ने टी-20 सीरीज के लिए टीम घोषित की:14 महीने बाद मेहदी हसन मिराज की वापसी, शांतो कप्तान; सीरीज 6 अक्टूबर
भारत के खिलाफ 3 टी-20 की सीरीज के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। नजमुल हुसैन शांतो की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय टीम में मेहदी हसन मिराज को मौका मिला। उन्होंने 14 महीने पहले आखिरी टी-20 खेला था। बांग्लादेश से पहले शनिवार को भारत ने भी अपनी टी-20 टीम घोषित की थी। दोनों टीमों के बीच सीरीज 6 अक्टूबर से खेली जाएगी। रकिबुल हसन की भी वापसी
टी-20 वर्ल्ड कप के बाद सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले शाकिब अल हसन की जगह रकिबुल हसन को मौका मिला। वर्ल्ड कप खेलने वाले सौम्य सरकार और तनवीर अहमद टीम में जगह नहीं बना सके। वहीं लेफ्ट हैंड ओपनर परवेज हसन इमोन को टीम में जगह मिल गई। भारत ने भी नए प्लेयर्स मौका दिया
शनिवार को भारत ने भी टी-20 सीरीज की टीम का ऐलान किया। टेस्ट सीरीज खेल रहे सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया। वहीं अभिषेक शर्मा, मयंक यादव, नितिश कुमार रेड्डी और रियान पराग जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिला। सीरीज 6 अक्टूबर से
भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मुकाबला फिलहाल कानपुर में खेला जा रहा है। मैच 1 अक्टूबर तक होगा। इसके बाद 6 अक्टूबर से दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज होगी। ग्वालियर, दिल्ली और हैदराबाद में 3 मैच होंगे। 9 अक्टूबर को दूसरा और 12 अक्टूबर को तीसरा टी-20 होगा। दोनों टीम इस प्रकार है बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजिद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहिद हृदोय, महमूदुल्लाह, लिटन दास, जाकेर अली, मेहदी हसन मिराज, शक मेहदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, तंजिम हसन साकिब, रकिबुल इस्लाम। भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रियान पराग, नितिश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव।