Tuesday, April 22, 2025
Latest:
Sports

बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज से ईशान की वापसी संभव:पंत नहीं खेलेंगे तो विचार होगा; बुमराह-सिराज, गिल को आराम देंगे सिलेक्टर्स

Share News

विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन जो 9 महीने से बाहर चल रहे थे उनके लिए टीम इंडिया में वापसी के रास्ते खुलते नजर आ रहे हैं। क्योंकि, भारतीय सिलेक्टर्स उपकप्तान शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत जैसे प्लेयर्स को बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज से वर्कलोड मैनेजमेंट पोलिसी के तहत आराम देने पर विचार कर रहे हैं। यदि पंत को आराम दिया जाता है, तो किशन के नाम पर विचार किया जा सकता है। न्यूज एजेंसी PTI ने रविवार को एक सूत्र के हवाले से लिखा- ‘शुभमन गिल सहित कुछ सीनियर प्लेयर्स को 6 अक्टूबर से शुरू हो रही टी-20 सीरीज से आराम दिया जाएगा। गिल, बुमराह, पंत और सिराज बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट का हिस्सा हैं। आगे जानिए सीनियर्स को आराम क्यों? 1. भारत का बिजी शेड्यूल
आने वाले समय में भारत को 10 टेस्ट मैच खेलने हैं। इनमें से 5 टेस्ट मैच घरेलू मैदानों पर होंगे। भारत बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। फिर 5 टेस्ट मैच खेलने ऑस्ट्रेलिया जाएगी। बांग्लादेश से टी-20 और न्यूजीलैंड से सीरीज में महज 3 दिन का गैप है। बांग्लादेश सीरीज के मैच 7 को ग्वालियर, 10 को दिल्ली और 13 अक्तूबर को हैदराबाद में खेले जाएंगे। न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज 16 अक्टूबर से शुरू होगी। 2. गिल, पंत, बुमराह और सिराज टेस्ट के लिहाज से अहम 3. टेस्ट-वनडे पर फोकस, टी-20 की प्रियारिटी कम
इस सीजन में टी-20 भारतीय टीम के लिए सबसे कम महत्वपूर्ण है। वहीं, वनडे और टेस्ट क्रिकेट टीम की टॉप प्रियरिटी पर हैं, क्योंकि भारत को अगले साल फरवरी में वनडे में चैंपियंस ट्रॉफी और जून में टेस्ट में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप कााफाइनल खेलना है। क्रिकेट की यह खबर भी पढ़िए फेवरेट तो हम ही हैं, चिंता उन्हें होनी चाहिए- शमी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर बात करते हुए कहा कि ‘फेवरेट तो हम ही हैं, उन्हें चिंता होनी चाहिए।’ 34 साल के तेज गेंदबाज ने शनिवार को बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अवॉर्ड शो में हिस्सा लिया। शमी NCA में टखने की चोट से रिकवर कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को पिछली 4 टेस्ट सीरीज से नहीं हरा सकी है। पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *