बांग्लादेशी खिलाड़ी बोले-पाकिस्तान से निकलकर अच्छा लग रहा:भारत-पाक तनाव के कारण एयरपोर्ट पर टॉम करन रोने लगे थे; PSL स्थगित हुआ
बांग्लादेशी लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने पाकिस्तान से दुबई पहुंचने के बाद पत्रकारों से कहा कि हम एक तनाव के बीच दुबई पहुंचकर अच्छा महसूस कर रहे हैं। रिशाद ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में भाग ले रहे विदेशी खिलाड़ियों के अनुभव को साझा किया। वे पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स से खेलते हैं। 9 मई को PCB ने पाकिस्तान लीग कैंसिल की
भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए PSL को 9 मई को स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद विदेशी खिलाड़ी अपने- अपने घर लौटने लगे। PSL में भाग लेने वाले विदेशी खिलाड़ियों को UAE भेजा गया, जहां से उन्हें उनके देश के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट की सुविधा दी गई। टॉम करन रोने लगे थे, मिचेल ने दोबारा पाकिस्तान न आने की बात कही
रिशाद ने बताया कि सैम बिलिंग्स, डेरिल मिचेल, कुशल परेरा, डेविड वीजे, टॉम करन जैसे खिलाड़ी पूरी तरह से डरे हुए थे। दुबई उतरने के बाद डेरिल मिचेल ने मुझसे कहा कि वे ऐसी स्थिति में दोबारा कभी पाकिस्तान नहीं जाएंगे। सभी खिलाड़ी भयभीत थे। इंग्लैंड के क्रिकेटर टॉम करन तो इस कदर घबरा गए कि वे रोने लगे। जब टॉम एयरपोर्ट पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि एयरपोर्ट बंद है। इसके बाद वे बच्चे की तरह रोने लगे। उन्हें संभालने के लिए 2-3 लोगों की जरूरत पड़ी। नाहिद राणा काफी तनाव में थे
रिशाद ने बताया कि बांग्लादेशी पेसर नाहिद राणा बहुत चुप थे। वे शायद तनाव में थे। मैं उन्हें लगातार हौसला देता रहा कि घबराने की जरूरत नहीं है और उम्मीद है कि हमारे साथ कुछ बुरा नहीं होगा। PCB कराची में करवाना चाहता था मैच रिशाद ने यह भी बताया कि PCB अध्यक्ष शुरू में कराची में PSL मैच कराना चाहते थे, लेकिन मोहसिन नकवी के साथ बैठक में खिलाड़ियों की सुरक्षा संबंधी चिंताएं उठाए जाने के बाद निर्णय बदल दिया गया। उन्होंने हमें कराची में बचे मैच आयोजित करने के लिए मनाने की कोशिश की। उस समय उन्होंने हमसे यह छिपाने की कोशिश की कि एक दिन पहले ही दो ड्रोन हमले हुए थे, जिसके बारे में हमें बाद में पता चला। ________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… IPL दोबारा शुरू कराने पर BCCI की मीटिंग आज: पाकिस्तान के साथ तनाव के कारण रोकी गई थी लीग, 16 मुकाबले बाकी
IPL 2025 के बाकी बचे 16 मैच कब और कहां खेले जाएंगे इसको लेकर आज BCCI की मीटिंग होगी। ऑनलाइन होने वाली इस मीटिंग में बोर्ड के अधिकारी अलग-अलग शहरों से हिस्सा लेंगे। पाकिस्तान के साथ भारत के तनाव के कारण 9 मई को लीग सस्पेंड कर दी गई थी। तब तक 74 में से 58 मैच खेले गए थे। पूरी खबर