Sunday, July 20, 2025
Latest:
Sports

बांगर की बेटी बोलीं-जेंडर चेंज पर क्रिकेटर्स गालियां देते थे:पिता ने खेलने से मना किया था; हार्मोन थेरेपी कर आर्यन से अनाया बनीं

Share News

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेटर संजय बांगर के बेटे ने हाल ही में जेंडर चेंज करवाया और आर्यन से अनाया बांगर बन गए। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि उनके बारे में जानने के बाद कुछ खिलाड़ी उन्हें गंदी-गंदी गालियां देते थे, वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि एक क्रिकेटर ने उन्हें अपने साथ सोने भी ऑफर दिया। अनाया ने बताया, ‘जब मैं भारत में थी तब मैंने एक पुराने क्रिकेटर को अपनी स्थिति के बारे में बताया। उसने मुझसे कहा कि चलो कार में चलते हैं, मैं तुम्हारे साथ सोना चाहता हूं।’ नग्न तस्वीरें भी भेजते थे
उन्होंने कहा कि कुछ क्रिकेटर्स ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने मुझे अपनी नग्न तस्वीरें भेजी हैं। एक व्यक्ति मेरे साथ गाली-गलौच करता था। उन्होंने कहा कि वह व्यक्ति सबके सामने गालियां देता था। फिर वही व्यक्ति मेरे पास आकर बैठता था और मेरी तस्वीरें मांगता था। पिता ने कहा था कि क्रिकेट में कोई जगह नहीं हो सकती है
परिवार से हमेशा सपोर्ट मिला। पिता ने मुझे फैक्ट्स से अवगत कराते हुए कहा था क्रिकेट में मेरे जैसे लोगों के लिए जगह नहीं है। इसलिए मैंने सोचा कि मुझे खुद के लिए कुछ तो स्टैंड लेना ही होगा। 8-9 साल की उम्र में अहसास हुआ कि गलत जेंडर में हैं
अनाया ने कहा, ‘जब मैं 8 या 9 साल की थी तब मैं अपनी मां की अलमारी से कपड़े निकालती थी और उसे पहनती थी। फिर मैं खुद को शीशे में देखते हुए कहती कि मैं एक लड़की हूं और मैं यही बनना चाहती हूं।’ यशस्वी, सरफराज खान के साथ खेल चुकी हैं
अनाया ने बताया, ‘मैंने मुशीर खान, सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल जैसे कुछ जाने-माने क्रिकेटरों के साथ खेला है, लेकिन मैं अपने बारे में सब कुछ छुपाकर रखती थी, क्योंकि मेरे पिताजी का देश में क्रिकेट की दुनिया में जाना-पहचाना नाम था। इसलिए मैं किसी से कुछ नहीं बताती थी।’ अनाया मैनचेस्टर और मुंबई के क्लब क्रिकेट के लिए खेल चुकी हैं
अनाया का क्रिकेट करियर बहुत लंबा नहीं चला सका। वे मुंबई में क्लब क्रिकेट खेल चुकी हैं। इसके साथ ही मैनचेस्टर इंग्लैंड में रहते हए काउंटी क्लब के लिए भी मैच खेले हैं। उन्होंने एक मैच में 145 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने क्रिकेट की शुरुआती ट्रेनिंग अपने पिता संजय बांगर से ही ली। अनाया मुंबई क्रिकेट एसोसिशन से जुड़ी थीं। 2023 में हार्मोन थेरेपी शुरू करने के बाद क्रिकेट करियर बुरी तरह प्रभावित हुआ। इसके बाद क्रिकेट से दूर हो गईं। ________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… चहल की शानदार स्पिन बॉलिंग ने बदला मैच:14 ओवर के मैच में RCB 95 रन बना सकी, पंजाब 5 विकेट से जीता पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को IPL के 34वें मैच में 5 विकेट से हरा दिया। चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुक्रवार को बारिश के कारण मैच 14-14 ओवर का खेला गया। पंजाब ने बॉलिंग चुनी। RCB ने 9 विकेट खोकर 95 रन बनाए। पंजाब ने 12.1 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *