बहुत ताकतवर है इन बीजों से बना तेल, सूजन-दर्द को कर देता छूमंतर
Arand Tree Benefits: अरंड का पेड़ दिखने में घास की तरह लगता है. धार्मिक और औषधीय दृष्टिकोण से भी यह बहुत महत्वपूर्ण होता है. इसके बीजों से तेल निकाला जाता है, जिसे औषधि के रूप में प्रयोग किया जाता है. इसके फायदे इतने हैं कि आपकी कई सारी बीमारियां छूमंतर हो जाएंगी. दर्द से लेकर सूजन तक को भी अरंड के पेड़ का तेल ठिकाने लगा देता है. रिपोर्ट – अंकुर सैनी