Jaipur News : आयुर्वेदिक डॉक्टर किशनलाल बताते हैं कि खेजडी की छाल, पत्ते, जड़ औषधीय गुणों से भरपूर होती है. इस पेड़ की छाल में दरार होती है जो सफेद भूरे रंग का होता है. धार्मिक दृष्टि से खेजड़ी पवित्र पेड़ माना जाता है. खेजडी की लकड़ी का प्रयोग यज्ञ व हवन में भी किया जाता रहा है.