बहुत खतरनाक है नसों की कमजोरी, शरीर बन जाता लुंज-पुंज, जानें कमजोरी का कारण
Nerves Weakness Problem: बॉडी में नसें बिजली की तार तरह फैली हैं. ये पैर से लेकर सिर तक करंट जैसा एहसास कराती हैं. नसें कमजोर पड़ती हैं तो शरीर का कोई भी अंग ठीक से काम नहीं कर पाता है. परिणाम ये होता है कि बीमारियों अपना शिकार बनाने आ जाती हैं. अब सोचो… इतने काम की नसें अगर कमजोर हो जाएं तो क्या होगा? आइए जानते हैं इस बारे में-