बहराइच: एक ही रात में भेड़िए ने तीन जगह किए हमले, बालक सहित कई घायल, रात में रतजगा कर रहे हैं लोग
Share News
महसी इलाके के ही ग्राम पंचायत भवानीपुर स्थित नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र के बगल रोड पर एक साथ तीन भेड़िए देखे गए। उसी के थोड़ी दूर और आगे भवानीपुर में भी एक भेड़िया देखा गया। रात लगभग दस बजे भेड़ियों के दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।