Sunday, July 20, 2025
Latest:
Entertainment

बहन अर्पिता के गणपति विसर्जन में दर्द भूलकर नाचे सलमान:रिब इंजरी से जूझ रहे हैं एक्टर, वायरल वीडियोज में डांस करता दिखा पूरा खान परिवार

Share News

हर साल की तरह इस साल भी सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा के घर बप्पा विराजे थे। रविवार 8 सितंबर को अर्पिता ने पति आयुष और पूरे खान परिवार के साथ धूम-धाम से गणपति विसर्जन किया। इस मौके पर अर्पिता के भाई सलमान भी पूरे परिवार के साथ मौजूद रहे। रिब इंजरी होने के बावजूद भी एक्टर यहां दिल खोलकर डांस करते दिखे। पूरे परिवार ने जमकर डांस किया विसर्जन से सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियोज में सलमान के अलावा अर्पिता, आयुष, सोहेल, अरबाज, अरहान, निर्वाण और अलीजेह समेत पूरा खान परिवार डांस करता नजर आ रहा है। इससे पहले शनिवार को सलमान ने मुकेश और नीता अंबानी के घर पर हुए गणेश उत्सव में भी भाग लिया था। भांजी आयत के साथ आरती करते दिखे थे 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी के मौके पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने-अपने घरों में भगवान गणेश की स्थापना की थी। इस मौके पर सलमान की बहन अर्पिता ने भी घर पर गणपति की स्थापना की। अर्पिता के घर हुई आरती का एक वीडियो सामने आया था जिसमें सलमान खान भांजी आयत की मदद करते हुए उनके साथ आरती करते नजर आए थे। चोटिल हाेने के बावजूद कर रहे सिकंदर की शूटिंग वर्कफ्रंट पर सलमान चोटिल हाेने के बाद भी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में उनके अपोजिट पहली बार साउथ की सुपरस्टार रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर जल्द ही कमल हासन के साथ भी एक फिल्म पर काम शुरू करेंगे। सलमान की आखिरी रिलीज ‘टाइगर 3’ थी। इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… भांजी आयत से भगवान गणेश की आरती करवाते दिखे सलमान:बहन अर्पिता के घर हुई स्थापना का हिस्सा बने, यूलिया वंतूर भी खान परिवार के साथ मौजूद रहीं 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी के मौके पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने-अपने घरों में भगवान गणेश की स्थापना की है। इस मौके पर सलमान पूरी खबर यहां पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *