बस एक कप और गैस-एसिडिटी छू मंतर! बागेश्वर की ये खास हर्बल टी बना देगी सेहतमंद
अगर आप चाय के शौकीन हैं लेकिन सेहत से कोई समझौता नहीं करना चाहते, तो बागेश्वर की सरस मार्केट में मिलने वाली हर्बल ग्रीन टी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है. 8 खास जड़ी-बूटियों से तैयार यs चाय न सिर्फ स्वाद में लाजवाब है, बल्कि गैस, कब्ज और एसिडिटी जैसी समस्याओं से भी राहत दिलाती है. दूध वाली चाय की जगह अब हेल्दी और प्राकृतिक विकल्प अपनाइए, क्योंकि सेहत से बढ़कर कुछ नहीं.