बवासीर के दर्द और सूजन में वन तुलसी लाभकारी, चबाने मात्र से मिलेगी राहत
Relief in piles: बवासीर जिसे पाइल्स भी कहा जाता है, इसमें होने वाला दर्द काफी असहनीय होता है. बवासीर के मरीजों को कई बार बैठने तक की दिक्कत हो जाती है. अगर आपकी गांठ बड़ी है, तो यह दर्द और अधिक बढ़ सकता है. बवासीर के दौरान होने वाले दर्द को कम करने के लिए आप आयुर्वेदिक तरीके से भी कुछ उपाय कर सकते हैं, जो दर्द को कम कर सकता है. इसके साथ ही यह सूजन को भी घटा देगा, जिससे आपको काफी राहत मिलेगी.