बरिंदर सरन का इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट:भारत के लिए 6 वनडे, 2 टी-20 खेले; 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद से IPL जीता
भारत के लेफ्ट आर्म पेसर बरिंदर सरन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। 31 साल के सरन ने 2016 में भारत के लिए डेब्यू किया। उसी साल उन्होंने जनवरी से जून के बीच भारत के लिए 6 वनडे और 2 टी-20 खेले। तब से उन्हें इंडियन टीम में मौका नहीं मिल सका। सरन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, मैं ऑफिशियली क्रिकेट से रिटायरमेंट ले रहा हूं। मैं अपने सफर के लिए सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। सरन ने हैदराबाद, मुंबई, राजस्थान और पंजाब के लिए 24 IPL मैच भी खेले। क्रिकेट ने मुझे बहुत अनुभव दिया
सरन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा, ‘क्रिकेट ने मुझे बहुत सारा अनुभव दिया। फास्ट बॉलिंग करने से मैं IPL में कई बड़ी टीमों का हिस्सा बन सका। 2016 में मुझे भारत के लिए खेलने का मौका भी मिला। मेरा इंटरनेशनल करियर छोटा जरूर रहा, लेकिन जो यादें बनीं, उन्हें मैं हमेशा संजोकर रखूंगा। सही कोच और मैनेजमेंट देने के लिए मैं ऊपरवाले का हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा। जिन्होंने मेरे सफर में हमेशा सपोर्ट किया।’ ट्रायल्स के बाद क्रिकेट में आने का मन बनाया
किसान के बेटे बरिंदर ने किंग्स इलेवन पंजाब टीम का एक विज्ञापन देखा। जिसमें टीम ने युवा प्लेयर्स को ट्रायल्स के लिए बुलाया था। ट्रायल्स में उनका सिलेक्शन तो नहीं हुआ, लेकिन उन्होंने क्रिकेट खेलना जारी रखा। इससे पहले तक वह हरियाणा के भिवानी बॉक्सिंग क्लब में बॉक्सिंग की ट्रेनिंग लेते थे। टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलते थे सरन
ट्रायल्स में फेल होने के बाद भी सरन ने क्रिकेट खेलना जारी रखा। वह टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलते थे, लेकिन यहीं से उन्होंने किंग्स कप में हिस्सा लिया। कुछ महीनों बाद वह पंजाब के टॉप-40 अनकैप्ड प्लेयर्स में शामिल हो गए। 2015 के IPL ऑक्शन में फिर उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने खरीद ही लिया। 2016 में किया डेब्यू
IPL में सरन को ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन पंजाब के लिए महज 8 लिस्ट-ए मैच खेलने के बाद उन्हें टीम इंडिया में मौका मिल गया। उन्होंने जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू किया। धोनी की कप्तानी में उन्होंने पर्थ में 56 रन देकर 3 विकेट भी लिए। सरन को फिर जिम्बाब्वे दौरे पर भी चुना गया, जहां उन्होंने जुलाई में टी-20 डेब्यू किया और 2 मैच खेले। दूसरे ही मुकाबले में 4 विकेट लेने के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। 2021 में आखिरी बार घरेलू क्रिकेट खेला
2011 से सरन ने पंजाब के लिए 18 फर्स्ट क्लास मैच, 31 लिस्ट-ए मैच और 48 टी-20 मुकाबले खेले। 2021 के बाद सरन ने कोई घरेलू मैच नहीं खेला। IPL में उन्हें राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के स्क्वॉड में जगह मिली। वह गुजरात टाइटंस के नेट बॉलर भी रहे। रिटायरमेंट के बाद वह अब लीजेंड्स क्रिकेट लीग का हिस्सा बन सकते हैं।