Sunday, December 22, 2024
Latest:
International

बराक ओबामा की फेवरे​​​​​​​​​​​​​​ट बनी भारतीय फिल्म:सोशल मीडिया पर शेयर की फिल्म लिस्ट, पायल कपाड़िया की ऑल वी इमेजिन एज लाइट लिस्ट में टॉप पर

Share News

डायरेक्टर पायल कपाड़िया की फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट इस साल की टॉप बेस्ट फिल्मों में शामिल हुई है। इस फिल्म ने फिल्म फेस्टिवल्स में 23 से ज्यादा खिताब अपने नाम किए हैं। इतना ही नहीं ये फिल्म अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की भी फेवरेट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। ओबामा की फेवरेट बनी भारतीय फिल्म हर साल की तरह इस साल भी बराक ओबामा ने साल के अंत में अपनी फेवरेट फिल्मों की लिस्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को उन्हें देखने की सलाह दी है। इस बार उनकी लिस्ट कुछ खास मानी जारी है, क्योंकि उन्होंने डायरेक्टर पायल कपाड़िया की फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट को इस लिस्ट में शामिल किया है। सोशल मीडिया पर शेयर की लिस्ट शुक्रवार को बराक ओबामा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की थी। इस पोस्ट में लिखा है- बराक ओबामा की 2024 की फेवरेट फिल्मों की लिस्ट। इसमें फिल्म ऑल वी इमैजिन एज लाइट को सबसे टॉप पर रखा गया है। उसके बाद फिल्म कॉन्क्लेव, द पियानो लेसन, द प्रॉमिस लैंड, द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग, ड्यून पार्ट 2, अनोरा, DiDi, शुगरकेन, अ कंप्लीट अननोन। इस पोस्ट के कैप्शन में बराक ओबामा ने लिखा, ‘ये कुछ फिल्में हैं जो मैं चाहूंगा आप इस साल देखें। ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ की कहानी क्या है पायल कपाड़िया की फिल्म एक नर्स की जिंदगी पर बेस्ड है। इस फिल्म में नर्स बनीं लीड किरदार का नाम प्रभा है। फिल्म की कहानी उसी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती घूमती है। प्रभा अपने पति से काफी समय से अलग रह रही होती है। अचानक उसे एक दिन अपने पति का दिया एक गिफ्ट मिलता है। यहीं से उसकी पूरी जिंदगी बदल जाती है और उसका पूरा जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है। कौन हैं पायल कपाड़िया? फिल्म फेस्टिवल्स में 23 अवॉर्ड जीते डायरेक्टर पायल कपाड़िया की फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट बॉक्स ऑफिस पर इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई, लेकिन इस फिल्म ने काफी अवॉर्ड्स अपना नाम किए हैं। ऑस्कर के बाद फिल्म इंडस्ट्री के दूसरे सबसे बड़े अवॉर्ड कान्स में इस फिल्म ने ग्रैंड प्राइज ऑफ फेस्टिवल का अवॉर्ड जीता था। इसके बाद शिकागो में बेस्ट फॉरेन फिल्म का खिताब अपने नाम किया। इसके बाद डेनवर में बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड जीता। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में फिल्म को 2 नॉमिनेशन मिले। इसके बाद गोथम अवॉर्ड भी फिल्म ने अपने नाम किया। पूरी दुनिया के अवॉर्ड फेस्टिवल्स में फिल्म ने 33 से ज्यादा नॉमिनेशन हासिल किए और 21 से ज्यादा खिताब अपने नाम किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *