बरसात में चाय-पकौड़े ही क्यों आते हैं याद? स्वाद नहीं ये है वैज्ञानिक कारण
Share News
बरसात में आपको भी चाय-पकौड़ों की याद आती है तो मन मारकर न रहें. इस बारिश के मौसम में चाय के साथ पकौड़ों का लुत्फ जरूर उठाएं क्योंकि ये सिर्फ स्वाद के लिए ही नहीं बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद होते हैं, आइए जानते हैं इसका वैज्ञानिक कारण..