बरसात का देसी टॉनिक, नारी के साग से मिलेगी सेहत की डबल डोज
बरसात के मौसम में जब वातावरण नम और हरियाली से भरा होता है, तब प्राकृतिक रूप से उगने वाला नारी का साग सेहत के लिए किसी औषधि से कम नहीं होता. यह साग खेतों की मेड या घर के आसपास आसानी से उग आता है और इसे पकौड़ी या सब्जी के रूप में खाया जा सकता है. आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर यह साग न केवल लिवर को डिटॉक्स करता है, बल्कि आंखों की रोशनी और पाचन तंत्र को भी मज़बूत बनाता है. बरसात में सेहतमंद रहने का यह देसी और सस्ता तरीका आज भी गांवों में खूब प्रचलित है.