बरनाला की युवती की कनाडा में मौत:हार्टअटैक के कारण तोड़ा दम, 9 महीने पहले पढ़ाई करने गई थी विदेश
कनाडा में रहने वाली बरनाला जिले के भदौड़ कस्बे की एक युवती की कनाडा में मौत हो गई। उनकी मौत का कारण दिल का दौरा बताया जा रहा है। युवती की मौत की खबर से पूरे परिवार में शोक की लहर है। परिवार ने उनके शव को पंजाब वापस लाने के लिए सरकार से मदद मांगी है। कस्बा भदौड़ के एक किसान परिवार से संबंधित भदौड़ निवासी परमजीत सिंह की 23 वर्षीय बेटी गुरमीत कौर की 1 सितंबर को कनाड़ा में मौत हो गई। वह दिसंबर 2023 में कनाडा के सरी में पढ़ाई करने उपरांत शादी करके कनाडा चली गई थी। लड़की अपने माता-पिता के साथ अपने ननिहाल भदौड़ में रहती थी।