बदलापुर फेम राधिका आप्टे का प्रेग्नेंसी से था बुरा हाल:बोलीं- सब कुछ अचानक हुआ, मुझे अपने शरीर को अपनाना मुश्किल हो गया था
राधिका आप्टे ने हाल ही में बेबी गर्ल को जन्म दिया है। अब एक इंटरव्यू में राधिका ने अपनी बदलती बॉडी, मुश्किल प्रेग्नेंसी और जिंदगी में हुए बदलाव के बारे में बात की। राधिका की मानें तो उनके लिए ये प्रेग्नेंसी एक्सीडेंट नहीं थी। लेकिन वह इससे शॉक्ड जरूर हुई थीं। हालांकि, अब वह इन बदलावों को स्वीकार कर चुकी हैं और बेहद खुश भी हैं। वोग मैगजीन को दिए अपने इंटरव्यू में राधिका आप्टे ने कहा, ‘जब मुझे मेरी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला था, तो मैं काफी शॉक्ड हो गई थी। मैंने अगले ही दिन सबको बता दिया था। हालांकि, मैं किसी को बताना नहीं चाहती थी। लेकिन यह सब अचानक हुआ था, जो काफी मजेदार भी था कि कैसे हुआ, क्योंकि हमने इसके बारे में सोचा भी नहीं था।’ राधिका ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जब लोगों को यह पता होता है कि वे बच्चा चाहते हैं या नहीं, तो सब कुछ आसान होता है। हमारी स्थिति में हम दोनों ने कभी बच्चों के बारे में नहीं सोचा था। लेकिन एक छोटा सा सवाल था कि अगर बच्चा हो तो कैसा होगा। फिर जब ऐसा हुआ, तो हम यह सोचने लगे कि क्या हमें इसे आगे बढ़ाना चाहिए या नहीं।’ राधिका ने कहा, ‘मैंने जन्म देने से एक हफ्ते पहले ही फोटो शूट कराया था। सच में उस समय मुझे अपने शरीर को अपनाना मुश्किल हो रहा था। मैंने कभी इतना वजन नहीं बढ़ाया था। मेरा शरीर सूजा हुआ था, पेल्विस में दर्द हो रहा था और नींद की कमी के कारण मेरी सोच भी बदल गई थी। अभी मुझे मां बने हुए दो हफ्ते भी नहीं हुए हैं, और मेरा शरीर फिर से बदल गया है।’ राधिका ने आगे कहा, ‘अब मैं अपने शरीर को अपना चुकी हूं। यह सब नए अनुभव हैं। नई चीजें सीख रही हूं। मेरा नजरिया भी बदल चुका है। अब मैं इन फोटोज को अच्छे नजरिए से देखती हूं और खुद पर इतने सख्त होने के लिए मुझे अफसोस होता है। अब मैं इन बदलावों में सिर्फ खूबसूरती देखती हूं और मुझे पता है कि मैं इन फोटोज को हमेशा याद रखूंगी।’ राधिका ने आगे कहा, ‘ज्यादातर महिलाएं जिन्हें मैं जानती हूं, उनकी प्रेग्नेंसी कठिन रही है। सच में यह मेनोपॉज या पीरियड्स की तरह है। वह हार्मोन कोई मजाक नहीं होते। लेकिन जबकि हम पीरियड्स और मेनोपॉज के बारे में खुलकर बात करते हैं। गर्भावस्था को हमेशा एक चमकदार अनुभव बताया जाता है। हां, बच्चे को जन्म देना अद्भुत है, लेकिन कोई भी प्रेग्नेंसी के कठिन हिस्सों के बारे में नहीं बात करता और मुझे यह अजीब लगता है।’ ————— इससे जुड़ी खबर पढ़ें.. शादी के 12 साल बाद मां बनीं बदलापुर फेम राधिका:बेबी को ब्रेस्टफीडिंग कराते हुए फोटो की शेयर; फैंसे बोले- बधाई हो एक्ट्रेस राधिका आप्टे शादी के 12 साल बाद मां बन गई हैं। उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है। इसकी जानकारी एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करके दी। राधिका ने 2012 में ब्रिटिश वायलिन प्लेयर और सिंगर बेनेडिक्ट टेलर से शादी की थी। पूरी खबर पढ़ें..