Charcoal Clean Skin: अगर आपकी त्वचा बदरंग होती जा रही है, जवानी में ही चेहरे पर बुढ़ापा झलकने लगा है तो कुछ दिन इस ब्लैक डायमंड का इस्तेमाल कीजिए. एक्सपर्ट का कहना है कि एक्टिवेटेड चारकोल स्किन के अंदर के हर पोर्स को खोल देता है और उसके अंदर से गंदगी निकाल देता है.