बड़े काम है का यह छोटा सा दाना, स्किन एलर्जी को कर देता है दूर
Coriande Health Benefits: भारतीय रसोई में पाया जाने वाला धनिया सिर्फ स्वाद को ही नहीं बढ़ाता है बल्कि यह कई बीमारियों में अचकू दवा का भी काम करता है. धनिया के दाने से लेकर पत्तियों का सेवन कर सकते हैं. धनिया अपच को दूर कर पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है. यह बैड कोलेस्ट्रॉल कम करता है और इसके बीज के सेवन से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल होती है.