बटलर के 2 ओवर में दो कैच छूटे:प्रसिद्ध ने रमनदीप का कैच लपका; जोस ने रहाणे को स्टंपिंग किया
IPL-18 के 39वें मैच में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 39 रन से हरा दिया। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में गुजरात ने 3 विकेट खोकर 198 रन बनाए। साई सुदर्शन ने 52 और जोस बटलर ने 41 रन बनाए। जवाब में KKR 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 50 रन बनाए। जोस बटलर के 2 ओवर में दो कैच छूटे। प्रसिद्ध कृष्णा ने खुद की बॉल पर रमनदीप सिंह का कैच लपका। जोस ने रहाणे और आंद्रे रसेल को स्टंपिंग किया। पढ़िए GT Vs KKR मैच के टॉप मोमेंट्स… 1. बटलर के 2 ओवर में दो कैच छूटे 2. बटलर ने 2 स्टंपिंग की 3. प्रसिद्ध को 1 ओवर में 2 विकेट प्रसिद्ध कृष्णा ने 17वें ओवर में 2 विकेट लिए। उन्होंने पहली गेंद पर रमनदीप सिंह को कॉट एंड बोल्ड किया। फिर तीसरी गेंद पर मोईन अली को लॉन्ग ऑन पर कैच करा दिया।