Monday, December 23, 2024
Latest:
Technology

बजाज पल्सर N125 भारत में रिवील:एक्सपेक्टेड प्राइस ₹90,000 से ₹1.10 लाख के बीच, TVS रेडर और हीरो एक्सट्रीम-125R से मुकाबला

Share News

बजाज पल्सर N125 को भारत में लॉन्च होने से पहले रिवील किया गया है। हालांकि, कंपनी ने अभी बाइक की टेक्निकल स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। नई पल्सर N125 में खास तौर पर एग्रेसिव पल्सर स्टाइलिंग दी गई है। कंपनी का कहना है कि इस बाइक की अपनी अलग पहचान है, जो इसे दूसरे मॉडलों से अलग बनाती है। इस बाइक की LED हेडलाइट ब्रांड-न्यू यूनिट है और N125 में आगे की तरफ बहुत ज्यादा प्लास्टिक क्लैडिंग की गई है। हेडलाइट के चारों ओर का फोर्क श्राउड्स और पैनल पूरी तरह से प्लास्टिक से ढका हुआ है, ताकि इसे एक दमदार लुक दिया जा सके। हेडलाइट के चारों ओर का प्लास्टिक पैनल आपके द्वारा चुने गए शेड के आधार पर अलग-अलग कलर्स में फिनिश किया जाएगा। N125 में बेसिक ब्लूटूथ फंक्शनैलिटी इनबिल्ट
N125 के पहिए बड़ी पल्सर N150 से और डिस्प्ले-इंडिकेटर फ्रीडम 125 से लिए गए हैं। इसका मतलब है कि N125 में बेसिक ब्लूटूथ फंक्शनैलिटी इनबिल्ट हो सकती है। पल्सर N125 में भी स्प्लिट सीट दी गई है
पल्सर N125 में साइड पैनल और टेल सेक्शन पर कुछ नए ग्राफिक्स दिए गए हैं। अपने कॉम्पिटिटर्स- TVS रेडर और हीरो एक्सट्रीम 125R की तरह ही पल्सर N125 में भी स्प्लिट सीट दी गई है। एक्सपेक्टेड प्राइस ₹90,000 से ₹1.10 लाख के बीच
पल्सर N125, पल्सर 125, पल्सर NS125, फ्रीडम 125 और CT 125X के बाद 125cc क्लास में बजाज की 5वीं पेशकश होगी। उम्मीद है कि N125 की कीमत 90,000 रुपए से 1.10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *