बच्चों के लिए खतरनाक है ये बदलता मौसम, बच्चों के एक्सपर्ट ने दी काम की सलाह
Pediatrician Advice for Baby Care: औरंगाबाद ज़िले के जानें माने शिशु चिकित्सक डॉ बी किशोर ने बताया कि अगर परिजनों को लगता हैं कि उनके बच्चे को लगातार तीन दिन से ज्यादा बुखार, खांसी, दस्त या जुकाम है तो देर किए बिना डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए. ऐसे में टाइफाइड, फ्लू या ब्रोनकाइटिस के लक्षण हो सकते हैं.