Wednesday, April 30, 2025
Latest:
International

बच्चे को सजा देने के लिए पिटबुल से कटवाया:अमेरिका में मां ने 6 साल के बच्चे के हाथ-पैर बांधकर कुत्ते के सामने छोड़ा, 3 गिरफ्तार

Share News

अमेरिका के ओहायो राज्य में एक महिला ने अपने 6 साल के बच्चे के हाथ-पैर बांधकर उसपर एक पिटबुल कुत्ते से हमला करवाया। कुत्ते के काटने से बच्चे की गर्दन और कान पर चोटें आईं, जिसके बाद उसे तुरंत एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया गया। ऐशलैंड शेरिफ ऑफिस ने बताया कि ओहायो के क्लीवलैंड में एंजेलीना विलियम्स नाम की महिला अपने रिश्तेदार रॉबर्ट मिचाल्स्की के घर पर थी। इन दोनों के अलावा एंजेलीना का बॉयफ्रेंड टेलर भी घर में मौजूद था, जिसने बच्चे को बांधने में मदद की। कुत्ते के साथ दूसरे कमरे में छिपा आरोपी
पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, 17 अगस्त की शाम करीब 5 बजे उन्हें एक इमरजेंसी कॉल रिसीव हुई। इसमें एक कुत्ते के बच्चे पर हमला करने की जानकारी दी गई। जब पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तब बच्चा गंभीर हालत में था। पुलिस के वहां पहुंचने से पहले ही रिश्तेदार रॉबर्ट अपने पिटबुल कुत्ते के साथ वहां से फरार हो चुका था। छानबीन के बाद 26 अगस्त को पुलिस ने पता चला कि कुत्ते के हमले से पहले उसके हाथ-पैर को बांधा गया था। पुलिस को घर की दूसरी मंजिल पर रॉबर्ट और उसका कुत्ता एक कमरे में छिपे हुए थे। कुत्ते को हिरासत में लेकर खतरनाक कुत्तों के साथ रखा गया है। वहीं तीनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों पर ढाई लाख रुपए का जुर्माना
बच्चे की मां, उसके बॉयफ्रेंड और रिश्तेदार पर बच्चे की जान खतरे में डालने और उसे शारीरिक तौर पर सजा देने की कोशिश के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर ढाई लाख तक का जुर्माना भी लगाया गया है। पिटबुल एक क्रॉस ब्रीड डॉग है, जिसकी वजह से उसका टेंपरामेंट यानी स्वभाव खराब हो जाता है। इसे गुस्सा बहुत आता है। यह बेहद जिद्दी होता है। इसी वजह से कई बार जान के लिए भी खतरा बन जाता है। यह खबर भी पढ़ें… न्यूजीलैंड में महिला ने कुत्ते को खिलाया ज्यादा खाना, मौत:रोज 10 चिकन पीस देती थी; 10 मीटर चलने में भी 3 बार रुकता था कुत्ता न्यूजीलैंड में एक महिला को 2 महीने जेल की सजा हुई है। महिला को अपने पालतू कुत्ते को बहुत ज्यादा खाना खिलाने का दोषी पाया गया है। ज्यादा खाने की वजह से कुत्ते का वजन बहुत बढ़ गया था जिससे उसकी मौत हो गई। न्यूजवीक की रिपोर्ट के मुताबिक नुग्गी नाम का ये कुत्ता पुलिस को तब मिला था, जब ऑक्लैंड में एक महिला के घर की तलाशी ले रहे थे। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *