Aligarh: तुरंत के फायदे के लिए किसान अपने पशुओं की जान के साथ-साथ दूध पीने वाले बच्चों की जान से भी खेल रहे हैं. वे उन्हें चारे में बीयर वाली डस्ट खिला रहे हैं, इससे उनके दूध का उत्पादन बढ़ता है लेकिन ये बच्चों के लिए ठीक नहीं है. इससे पशुओं की उम्र भी कम हो जाती है.