बच्चियों को क्यों शुरू हो रहे हैं कम उम्र में पीरियड्स? इसे कैसे टालें
हर लड़की को एक समय के बाद पीरियड्स शुरू हो जाते हैं. इसका होना जरूरी भी है. लेकिन आजकल बच्चियों को कम उम्र में ही यह शुरू होने लगे हैं. अर्ली पीरियड्स होना क्या खतरनाक तो नहीं, क्या इसे टाला जा सकता है? दरअसल अगर पैरेंट्स बच्ची पर ध्यान दें तो बेहद कम उम्र में पीरियड्स की शुरुआत को टाल सकते हैं.