बगलों से आती बदबू हो या लटकती स्किन, औषधि साबित होगी ये 5 रुपए की चीज
Fitkari Ke Fayde: फिटकरी दरअसल एक तरह का नमक होता है, जिसे पोटेशियम एलम या अमोनियम एलम की फॉर्म में होता है. ये एक अनोखा प्राकृतिक कंपाउंड है, जो न केवल एंटीसेप्टिक गुण रखता है, बल्कि चोट में इस्तेमाल करने पर ये पोर्स भी बंद कर देता है. सदियों से लोग इस नेचुरल कंपाउंड का इस्तेमाल कर रहे हैं.