Entertainment

बंगाली डायरेक्टर अरिंदम पर सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप:​​​​​​​एक्ट्रेस बोलीं- पहले मुझे गोद में बैठाया फिर किस कर लिया, नाराजगी जाहिर करने पर कहा- मजा नहीं आया?

Share News

मलयाली सिनेमा के बाद अब बंगाली सिनेमा से भी लगातार महिलाओं द्वारा सेक्शुअल हैरेमेंट का शिकार होने के मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में बंगाली एक्ट्रेस ने पश्चिम बंगाल महिला आयोग में दर्ज करवाई शिकायत में बंगाली सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर अरिंदम सील पर सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं। आरोप लगने के बाद डायरेक्टर को डायरेक्टर्स एसोसिएशन से सस्पेंड कर दिया था। बाद में डायरेक्टर ने कहा है कि उन्होंने अनजाने में एक्ट्रेस के साथ बुरा व्यवहार किया था। डायरेक्टर का ये बयान आने के बाद आरोप लगाने वालीं एक्ट्रेस का कहना है कि अगर वो सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगते तो वो उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगी। एक्ट्रेस ने बताया है कि ये मामला 3 अप्रैल का है, जब वो एक रिसोर्ट में टीवी शो एकती खुनीर सनधाने खुनीर की शूटिंग कर रही थीं। एक्ट्रेस के आरोप हैं कि पहले डायरेक्टर अरिंदम ने उन्हें जबरदस्ती गोद में बैठने को कहा और फिर उनके गाल पर किस कर ली। एक्ट्रेस ने अपनी शिकायत में कहा था, उन्होंने मुझसे अपनी गोद में बैठने को कहा था। जब मैंने इनकार कर दिया, तो उन्होंने एक डायरेक्टर के तौर पर कमांड देते हुए कहा, मैं कह रहा हूं..बैठ जाओ। ये काफी डरावना था। मुझे समझ नहीं आया कि मैं इनकार कैसे करूं। जैसे ही मैं उनकी गोद में बैठी उन्होंने मेरे गाल पर किस कर लिया। मैं शॉक में थी, समझ नहीं आया क्या करूं। मैं झट से वहां से हट गई और वो ऐसा बर्ताव करने लगे, जैसे कुछ हुआ ही नहीं। वहां खड़े लोग मुस्कुरा रहे थे, जैसे कोई मजाक चल रहा हो। कुछ समय बाद जब वो मोनिटर के पास आए, तब मैंने उनसे इस बारे में बात की। तब उन्होंने जवाब दिया- क्यों तुम्हें मजा नहीं आया। आगे एक्ट्रेस ने कहा है, ये बेहद निराशाजनक है कि अब वो लिखित माफीनामा दे रहे हैं, मीडिया से कह रहे हैं कि उन्होंने अनजाने में मुझे किस किया। अगर वो इस हद तक जा रहे हैं तो मैं उनके खिलाफ लीगल एक्शन लूंगी। डायरेक्टर ने सफाई में कहा था- अनजाने में किया टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में डायरेक्टर अरिंदम सील ने कहा, मेरे दिमाग में इस वक्त कुछ नहीं है। मैं अपनी अंतरात्मा से बेहद क्लियर हूं। अगर वो (एक्ट्रेस) मेरे द्वारा अनजाने में किए गए किसी भी एक्ट से परेशान हैं, तो मैं माफी मांगता हूं। मैं एक्सपर्ट एडवाइज ले रहा हूं। बाकी मैंने सब कुछ समय पर छोड़ रखा है। लोगों के पास कुछ भी कहने का अधिकार है, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें सच नहीं पता है। बताते चलें कि एक्ट्रेस ने पश्चिम बंगाल महिला आयोग में डायरेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद उन्हें DAEI (डायरेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ ईस्टर्न इंडिया) के पद से सस्पेंड कर दिया गया है। शनिवर, 7 सितंबर को DAEI के अध्यक्ष सुब्रत सेन और सचिव सुदेशना रॉय द्वारा डायरेक्टर अरिंदम को भेजे गए नोटिस में कहा गया है, आप पर लगे आरोपों और हमारे पास मौजूद प्रथम दृष्यता सबूतों के चलते, हमारे पूरे संगठन को बदनाम किया जा रहा है। इसके लिए डीएईआई ने आपको अनिश्चित काल तक या आरोपों से मुक्त होने तक आपकी सदस्या निलंबित करने का फैसला किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *