Monday, April 7, 2025
Latest:
Entertainment

फ्लॉप फिल्मों की वजह एक्टिंग छोड़ना चाहते थे अभिषेक बच्चन:बोले- पिता ने धैर्य रखने की सलाह दी, कहा था- अच्छा बनना तुम पर निर्भर

Share News

अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ हाल ही में रिलीज हुई है। एक्टर इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि जब उनकी सभी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं, तब उन्होंने एक्टिंग छोड़ने की सोची थी। हालांकि, उस समय उनके पिता अमिताभ बच्चन ने उन्हें धैर्य रखने और काम करते रहने की सलाह दी। बिग बी का मानना था कि अभिषेक के अंदर एक छिपा हुआ अच्छा एक्टर है, जिसे सही मौके पर दिखाया जा सकता है। अभिषेक बच्चन ने गलाटा प्लस से बातचीत में बताया, ‘मेरी लगातार फिल्में फ्लॉप हो रही थीं और फिर अचानक से मेरी एक्टिंग की बुरी तरह से आलोचना शुरू हो गई थी। इतना ही नहीं, मैं उस समय के बड़े-बड़े निर्देशकों के साथ काम कर रहा था। मन में यह उम्मीद थी कि वे मुझे कुछ सिखाएंगे और गलतियों को सुधारेंगे, लेकिन कुछ भी बदल नहीं रहा था।’ अभिषेक ने कहा, ‘मैंने एक बार अपने पिता से कहा था कि हमें बात करनी चाहिए। मुझे लगता है कि हमने गलती की है। मुझे नहीं लगता कि मैं एक्टिंग के लिए बना हूं, क्योंकि जो भी मैं करता हूं, कुछ भी ठीक नहीं हो रहा। मैंने सब कुछ किया है। हर तरह की फिल्में की हैं। हर तरह के फिल्ममेकर्स के साथ काम किया है। लेकिन कुछ भी नहीं हो रहा। शायद अब मुझे खुद से सच बोलना चाहिए और कहना चाहिए कि मैं इसके लिए नहीं हूं। मुझे अब कुछ और ढूंढना चाहिए।’ अभिषेक ने अपने पिता अमिताभ बच्चन की सलाह को याद करते हुए कहा, ‘मेरे पिता अमिताभ बच्चन ने मुझसे कहा था कि देखो, मैं तुम्हारे पिता के रूप में नहीं, बल्कि एक सीनियर के तौर पर बात कर रहा हूं। तुम अभी पूरी तरह से तैयार एक्टर नहीं हो। तुम्हें बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। लेकिन मैं तुम्हारी हर फिल्म में सुधार देख रहा हूं। तुम्हारे अंदर एक अच्छा अभिनेता है, जो छिपा हुआ है। तुम कितना अच्छा बन सकते हो, यह तुम पर निर्भर करता है और तुम कितनी मेहनत करना चाहते हो, जो भी फिल्म मिले बस उसे साइन करो और काम करते रहो। कुछ ऐसा ही मैंने भी किया था।’ अभिषेक ने कहा, ‘पिता की इस सलाह के बाद मैंने कभी कुछ नहीं सोचा। इस बात की परवाह नहीं थी कि रोल कैसा है, छोटा हो या बड़ा। मैंने हर तरह की भूमिका की, जब तक मुझे खुद पर विश्वास नहीं हो गया। जब तक मुझे बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिली और लोग मुझे फिर से मुख्य एक्टर के तौर पर देखने नहीं लगे।’ ——————- इससे जुड़ी खबर पढ़ेऐश्वर्या बोलीं- महिलाओं का चुप रहना गलत:तलाक की अफवाहों के बीच कहा- हैरेसमेंट के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन इन दिनों अपने तलाक की अफवाहों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इसी बीच ऐश्वर्या राय ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें एक्ट्रेस ने हैरेसमेंट को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि महिलाओं को हैरेसमेंट के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए, चुप नहीं रहना चाहिए। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *