फ्लॉप एक्ट्रेस कहे जाने पर भड़कीं रूपाली गांगुली:TMC नेता को लगाई फटकार, एक्ट्रेस के ममता बनर्जी पर दिए गए बयान से शुरू हुई थी बहस
अनुपमा एक्ट्रेस रूपाली गांगुली हाल ही में उस बयान पर भड़क गईं, जिसमें तृणमूल कांग्रेस के नेता निलंजन दास के उन्हें फ्लॉप सोप एक्ट्रेस कहा था। दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ दिए गए एक बयान से पॉलिटिकल बहस का हिस्सा बनी थीं, जिसमें उनकी TMC नेता से बहस हो गई और दोनों ने एक-दूसरे को जमकर खरी-खोटी सुनाई। कुछ समय पहले ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने असम के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए एक पोस्ट शेयर की थी। इस पर रूपाली गांगुली ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए लिखा- दूसरे राज्यों में बंगालियों के लिए मगरमच्छ के आंसू बहाने से पहले, ममता दीदी को जवाब देना चाहिए कि पश्चिम बंगाल में ही बंगालियों की रक्षा कौन करेगा? संदेशखाली से लेकर मुर्शिदाबाद तक, बंगालियों पर सिर्फ़ उनके राज में ही अत्याचार हो रहे हैं। बंगाल अपने ही लोगों के लिए इतना असुरक्षित पहले कभी नहीं रहा। रूपाली की ये पोस्ट सामने आने के बाद तृणमूल कांग्रेस के नेता निलंजन दास ने लिखा था, भारत की सबसे वरिष्ठ राजनेता को किसी फ्लॉप सोप एक्ट्रेस का भाषण नहीं चाहिए। ये सुनकर रूपाली भड़क गईं और जवाब में लिखा, क्या आपकी तथाकथित ‘वरिष्ठतम राजनेता’ जनसेवक नहीं हैं, या फिर वे एक तानाशाह हैं जिनसे कोई सवाल नहीं किया जा सकता? लेकिन अगर आपने जनता के प्रति उनके कर्तव्य की बजाय उनकी तानाशाही को स्वीकार कर लिया है, तो तानाशाही अपनाने के लिए बधाई। तृणमूल कांग्रेस का क्लासिक बिहेवियर। बताते चलें कि रूपाली गांगुली एक्टिंग से पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद 2024 में भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर राजनीति में कदम रख चुकी हैं।