Wednesday, July 9, 2025
Latest:
Business

फ्री में बनवाएं बच्चे का आधार कार्ड:इसके लिए माता-पिता का आधार और बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट जरूरी, जानें पूरी प्रोसेस

Share News

बच्चे के एडमिशन से लेकर उसके नाम पर इन्वेस्टमेंट करने के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है। 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए आधार कार्ड को “बाल आधार” कहा जाता है। यहां जानें बाल आधार बनवाने से जुड़े अपने सभी सवालों के जवाब… सवाल: बाल आधार क्या है? जवाब: यह 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या वाला डॉक्यूमेंट है, जो माता-पिता के आधार कार्ड से लिंक होता है। 5 साल से उम्र में बच्चों के बायोमेट्रिक डेटा (उंगलियों के निशान और आंखों का स्कैन) नहीं लिए जाते, क्योंकि इस उम्र में ये डेटा पूरी तरह विकसित नहीं होते। इसके बजाय, बच्चे की तस्वीर और माता-पिता की जानकारी के आधार पर आधार कार्ड जारी किया जाता है। सवाल: बाल आधार कहां बनवा सकते हैं? जवाब: आप किसी भी आधार सेवा केंद्र पर जाकर बाल आधार बनवा सकते हैं। कुछ अस्पतालों में जन्म के समय ही आधार नामांकन की सुविधा उपलब्ध होती है, जहां बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और आधार एक साथ बनाया जाता है। सवाल: बाल आधार बनवाने के कौन से कौन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है? जबाव: आधार केंद्र पर आपको एक नामांकन फॉर्म दिया जाएगा। इसमें बच्चे का नाम, जन्म तिथि, और माता-पिता की जानकारी (आधार नंबर सहित) भरनी होगी। आधार कार्ड बनवाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज आवश्यक हैं: सवाल: बाल आधार बनवाने की प्रोसेस क्या है? जवाब: आपको ऊपर बताए गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स और बच्चे को लेकर आधार सेवा केंद्र जाना होगा। वहां फॉर्म भरकर इन डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी इसके साथ लगाकर कर्मचारी को देनी होगी। इसके बाद आधार केंद्र पर बच्चे की तस्वीर ली जाएगी। दस्तावेज जमा करने और प्रक्रिया पूरी होने के बाद, आपको एक स्लिप दी जाएगी, जिसमें नामांकन नंबर होगा। इस नंबर से आप आधार कार्ड की स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। सवाल: बाल आधार कितने दिनों में बन जाएगा? जवाब: आमतौर पर 60-90 दिनों के भीतर आधार कार्ड आपके पंजीकृत पते पर डाक द्वारा भेज दिया जाता है। साथ ही, आपको मोबाइल नंबर पर आधार नंबर प्राप्त होने का संदेश मिलेगा। आप इसके ऑनलाइन UIDAI की साइट पर जाकर इसे ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं। सवाल: बाल आधार बनवाने के लिए कितनी फीस देनी होगी?
जवाब: 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए आधार कार्ड बनवाना पूरी तरह मुफ्त है। कोई नामांकन शुल्क नहीं लिया जाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *