Thursday, April 17, 2025
Latest:
Entertainment

फौजी 2 बनाने की तैयारी में थे शाहरुख खान:पुलकित सम्राट निभाते एक्टर के बेटे का रोल, शूटिंग के बावजूद ऑन एयर नहीं हुआ शो

Share News

15 अक्टूबर को फिल्ममेकर संदीप सिंह ने दूरदर्शन के साथ मिलकर फौजी 2 का अनाउंसमेंट किया था। इस बार शो में अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन, गौहर खान के अलावा 12 नए चेहरे नजर आएंगे। इसी बीच एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 2009 में शाहरुख खान ने अपने बैनर तले पुलकित सम्राट और रूपल त्यागी के साथ फौजी 2 बनाना शुरू किया था। हालांकि, यह शो कभी ऑन एयर नहीं हुआ। इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान पुलकित सम्राट ने कहा, ‘शाहरुख खान से मिलना काफी खास था। जरा सोचिए मैं उनके नक्शेकदम पर चलते हुए दिल्ली से मुंबई आया। फिर मुझे उनके बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के शो फौजी 2 में काम करने का मौका मिला। इसमें मैंने शाहरुख खान के बेटे का किरदार निभाया। मेरे लिए ये बहुत बड़ी बात है कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला। बस दुख इस बात का है ये शो कभी ऑन एयर नहीं हो पाया।’ पुलकित सम्राट ने कहा, ‘शाहरुख खान एक बहुत ही हंबल पर्सन हैं। उन्होंने शूटिंग के दौरान काफी कुछ सिखाया। उन्होंने बताया कि कैसे सेट पर काम किया जाता है। एक्टर कैसे सेट की हर जगह को यूज करते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने मुझे अपने काम के कुछ राज भी बताए।’ रूपल त्यागी ने भी शाहरुख खान से मिलने का किस्सा शेयर किया। एक्ट्रेस ने कहा, ‘शाहरुख खान के फौजी 2 में लीड रोल मिला था। वह हमेशा सेट पर लोगों को मोटिवेट करते थे। सबके रोल के बारे में जानते थे। उन्होंने सभी के माथे पर प्यार करते हुए कहा था कि मैं उम्मीद करता हूं कि फौजी 1 ने जो मेरे लिए किया, वही फौजी 2 आप लोगों के लिए भी करे।’ शाहरुख खान ने फौजी से किया था डेब्यू
बता दें, साल 1989 में फौजी सीरियल आया था, जिसमें शाहरुख खान ने अभिमन्यू राय नामक जूनियर फौजी का किरदार निभाया था। इस सीरियल की वजह से वो घर-घर में फौजी बनकर फेमस हो गए थे। …………………… इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…. शाहरुख खान का पॉपुलर टीवी शो फौजी का बनेगा सीक्वल:दूरदर्शन पर टेलीकास्ट होगा, विक्की जैन, गौहर खान के अलावा ये स्टार्स आएंगे नजर शाहरुख खान का आइकॉनिक सीरियल फौजी अब 35 साल बाद टीवी पर वापसी करने वाला है। फिल्ममेकर संदीप सिंह ने दूरदर्शन के साथ मिलकर फौजी 2 का अनाउंसमेंट किया है। ये शो सेना के लोगों की चुनौतियों, संघर्षों और दोस्ती पर आधारित होगा। इसमें नए कलाकारों को अहम रोल में दिखाया जाएगा।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *