Thursday, December 26, 2024
Latest:
Technology

फोर्थ जनरेशन किआ कार्निवल लिमोसिन कल लॉन्च होगी:लग्जरी MPV में पावर स्लाइडिंग रियर डोर और डुअल इलेक्ट्रिक सनरूफ, इनोवा हाईक्रॉस से मुकाबला

Share News

किआ इंडिया कल (3 अक्टूबर) भारत में अपनी सबसे लग्जरी MPV कार्निवल लिमोसिन का फोर्थ जनरेशन मॉडल लॉन्च करने जा रही है। कोरियन कंपनी ने इस प्रीमियम फीचर वाली कार को 16 सितंबर को रिवील किया था। किआ MPV की बुकिंग शुरू कर चुकी है। बायर्स इसे 2 लाख रुपए की टोकन मनी देकर ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन या किया डीलरशिप से ऑफलाइन बुकिंग कर सकते हैं। भारत में कार का सेकेंड जनरेशन मॉडल बिक्री के लिए अवेलेबल है। 40 से 50 लाख रुपए हो सकती है कीमत
2024 किआ कार्निवल की शुरुआती कीमत 40 से 50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। इसे टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (₹19.77 लाख – ₹30.98 लाख) से ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन के तौर पर चुना जा सकेगा, इसके अलावा इसे टोयोटा वेलफायर (₹1.22 करोड़ – ₹1.32 करोड़) और लेक्सस LM से ज्यादा अफोर्डेबल लग्जरी MPV के तौर पर भी चुन सकेंगे। एक्सटीरियर : वन टच पावर स्लाइडिंग रियर डोर
किआ कार्निवल के ग्लोबल मॉडल को 2023 में अपडेट किया गया था, लेकिन इसे भारत में लॉन्च नहीं किया गया था। इसके फोर्थ जनरेशन मॉडल को किआ की लेटेस्ट डिजाइन लेंग्वेज दी गई है। इसमें क्रोम एम्बिल्शमेंट के साथ प्रॉमिनेंट ग्रिल, वर्टिकल पोजिशन वाली 4 पीस हेडलाइट्स और L-शेप के कनेक्टेड LED डेटाइम रनिंग लैंप्स (DRL) शामिल हैं। कुल मिलाकर अपकमिंग कार्निवल का डिजाइन किआ EV9 से काफी मिलता-जुलता है। साइड में वन टच रियर पावर स्लाइडिंग डोर दिए गए हैं, जो​ इसके सेकेंड जनरेशन मॉडल में भी थे। यहां फ्लश टाइप डोर हैंडल भी मिलेंगे। लग्जरी कार में 18 इंच के अलॉय व्हील्स और कनेक्टेड LED टेललाइट्स दी गई हैं, इसके अलावा ऊपर में वाइड इलेक्ट्रिक डुअल सनरूफ मिलेगा। इंटीरियर : 12.3-इंच डुअल डिजिटल डिस्प्ले
किआ कार्निवल का केबिन इसके ग्लोबल मॉडल जैसा ही है। सेकेंड रो में कैप्टन सीट के साथ थ्री रो लेआउट दिया गया है और थर्ड रो पर बेंच टाइप सीट्स दी गई है। सेकेंड रो सीट में स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग सेकंड रो कैप्टन सीट्स के साथ वेंटिलेशन, हीटिंग और लैग एक्सटेंशन सपोर्ट दिया गया है। इसमें दो इंटीरियर कलर नेवी ब्लू और टैन एंड ब्राउन की चॉइस मिलेगी। न्यू जनरेशन लग्जरी कार के डैशबोर्ड पर ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ एक टच स्क्रीन और 12.3-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है। यहां आपको हेड्स अप डिस्प्ले भी मिलेगा। कार में कंफर्ट के लिए इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ लंबर सपोर्ट और 8 तरीकों से एडजस्टेबल पैसेंजर सीट दी गई हैं। बेस लिमोसिन वैरिएंट में केबिन गहरे नीले/बेज रंग में और टॉप-एंड लिमोसिन प्लस वैरिएंट के लिए प्रीमियम टैन/ब्लैक कलर स्कीम मिलेगी। इसके अलावा 12-स्पीकर बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, 3-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड टेलगेट और एम्बिएंट लाइटिंग प्रीमिमय फील देंगी। परफॉर्मेंस : 2.2-लीटर का डीजल इंजन
2024 किआ कार्निवल लिमोसिन में परफॉर्मेंस के लिए 2.2-लीटर का डीजल इंजन दिया जाएगा, जो 193hp की पावर और 441Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 8-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। कार फ्रंट व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *