फॉक्सवैगन वर्टस और टाइगुन के नए वैरिएंट लॉन्च:5-स्टार रेटेड दोनों गाड़ियों में 40+ सेफ्टी फीचर, होंडा सिटी और किआ सेल्टोस से मुकाबला
फॉक्सवैगन इंडिया ने आज (3 अक्टूबर) को भारत में अपनी सेडान वर्टस के दो नए वैरिएंट्स- जीटी लाइन और जीटी प्लस स्पोर्ट किए हैं। फॉक्सवैगन वर्टस के दो नए वेरिएंट्स: जीटी लाइन और जीटी प्लस स्पोर्ट लॉन्च हुए हैं, इन्हें रेगुलर वेरिएंट्स के मुकाबले कुछ कॉस्मेटिक अपडेट के साथ उतारा गया है और ये रेगुलर मॉडल वाले इंजन ऑप्शन के साथ अवेलेबल हैं। इनके अलावा फॉक्सवैगन ने वर्टस और टाइगुन के नए हाइलाइन प्लस वैरिएंट्स भी लॉन्च किए हैं, साथ ही टाइगुन के GT वैरिएंट्स में कुछ नए फीचर्स भी शामिल किए हैं।