Technology

फॉक्सवैगन गोल्फ GTI और टिग्वान इस साल लॉन्च होंगी:प्रीमियम कारों में सेफ्टी के लिए लेवल-2 ADAS फीचर, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹52-55 लाख

Share News

फॉक्सवैगन इंडिया भारतीय बाजार में गोल्फ GTI प्रीमियम हैचबैक और टिग्वान आर-लाइन फुल साइज SUV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जर्मन कंपनी के डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने बताया कि, दोनों कारों को इस साल 2025 की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) तक लॉन्च किया जाएगा। दोनों कारों में सेफ्टी के लिए लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स मिलेंगे। गोल्फ जीटीआई की अनुमानित कीमत 52 लाख रुपए हो सकती है। भारत में इसका मुकाबला मिनी कूपर से होगा। टिग्वान आर-लाइन को 55 लाख रुपए कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। इसका मुकाबला जीप कंपास और हुंडई ट्यूसॉन से होगा। भारत में इन्हें कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट (यानी पूरी तरह से बनी बनाई) के रूप में इंपोर्ट कर बेचा जाएगा। फॉक्सवैगन गोल्फ GTI डिजाइन और फीचर्स एक्सटीरियर डिजाइन गोल्फ जीटीआई को ट्विन-पॉड LED हेडलाइट्स के साथ एग्रेसिव डिजाइन दिया गया है। कार के फ्रंट में स्टार शेप में 5 LED फॉग लाइट यूनिट दिए हैं। बंपर में एयर इनटेक के लिए स्लिट दिए गए हैं जो कार को स्टाइलिश लुक देते हैं। कार में 18-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील देखने को मिल सकते हैं। फ्रंट डोर्स पर आउटसाइड रियरव्यू मिरर मिलने की उम्मीद है। कार के रियर में रैपअराउंड एलईडी टेल लाइट्स और एग्रेसिव डिजाइन बम्पर दिया गया है। बम्पर में दोनों तरफ एग्जॉस्ट आउटलेट दिया गया है। कार के फ्रंट और साइड और रियर में लाल रंग का GTI बैज दिया गया है। गोल्फ जीटीआई: इंटीरियर डिजाइन फीचर्स और सेफ्टी गोल्फ जीटीआई में ऑल-ब्लैक केबिन थीम दिया जा सकता है। लेयर्ड डैशबोर्ड डिजाइन में प्लास्टिक पैनल के के साथ डुअल डिस्प्ले दिए जा सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबिलिटी और हीटिंग फंक्शन के साथ फ्रंट रो में स्पोर्ट सीटें दी जाएंगी। कार में 12.9 इंच का टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 3-जोन ऑटो एसी, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, हेड्स-अप डिस्प्ले और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर दिए जाने की उम्मीद है।सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, चारों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक दिए जाएंगे। एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग के साथ एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया जा सकता है। इंजन
गोल्फ जीटीआई में 2.0-लीटर पेट्रोल टर्बोचार्ज्ड इनलाइन-4 इंजन होगा जो 261 hp और 370 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन में 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक डुअल-क्लच सपोर्ट दिया जाएगा। कार 5.9 सेकंड में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है। इसक टॉप स्पीड 250 kmph है। टिग्वान आर-लाइन डिजाइन और फीचर्स फॉक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन डिजाइन कार में ट्विन-पॉड LED हेडलाइट्स और डीआरएल स्ट्रिप्स मिलेंगे। हेडलाइट्स को ग्लॉस ब्लैक ट्रिम से जोड़ा गया है। फ्रंट बंपर पर डायमंड शेप में एयर इनटेक चैनल दिए गए हैं। कार में डुअल-टोन 20-इंच एलॉय व्हील्स, आउटसाइड रियरव्यू मिरर्स टर्न इंडिकेटर्स और रूफ रेल्स मिलेंगे।कार के रियर में पिक्सेलेटेड एलिमेंट्स के साथ कनेक्टेड LED टेल लाइट्स और टेलगेट दिए गए हैं। कार की लेंथ 4,539 mm, हाइट1,639 mm, चौड़ाई 1,842 mm है। इसका व्हीलबेस 2,680 mm है। इंटीरियर डिजाइन,सेफ्टी और फीचर्स कार में ऑल-ब्लैक केबिन थीम के साथ डैशबोर्ड और दरवाजों पर डैशबोर्ड और दरवाजों पर ब्लू एक्सेंट डिजाइन दिया गया है। डैशबोर्ड में लंबी लाइटिंग एलिमेंट स्ट्रिप दी गई है। फीचर की बात करें तो कार में 12.9-इंच टचस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया है। कार में वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, हेड्स-अप डिस्प्ले और इलेक्ट्रॉनिक एडजेस्टमेंट के साथ हीटेड फ्रंट सीटें हैं। सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सभी व्हील्स पर डिस्क ब्रेक और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेकदिए गए हैं। कार में लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन मिटिगेशन और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे कुछ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर भी दिए जा सकते हैं। इंजन
टिग्वान आर-लाइन में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 190hp और 320 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कार में 7-स्पीड DST ट्रांसमिशन दिया जा सकता है। कार में 4 मोशन ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *