फैन ने पूछा- क्या जयम रवि आपके साथ सेफ हैं:एक्टर की कथित गर्लफ्रेंड केनिषा भड़कीं, कहा- आप अपनी फैमिली के साथ सेफ हैं?
तमिल एक्टर जयम रवि इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि एक्टर बेंगलुरु बेस्ड सिंगर केनिषा फ्रांसिस को डेट कर रहे हैं। जिस कारण उन्होंने अपनी पत्नी आरती रवि से तलाक लेने का फैसला किया है। इसी बीच एक यूजर ने जयम और केनिषा के रिश्ते को लेकर पोस्ट किया था। जिसपर केनिषा फ्रांसिस ने भी अपना रिएक्शन दिया है। यूजर के सवाल पर भड़कीं केनिषा दरअसल, एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘जयम रवि केनिषा फ्रांसिस के साथ सुरक्षित हैं? इसका जवाब देते हुए केनिषा ने लिखा, ‘आप अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित हैं? आप खुद के साथ सुरक्षित हैं? अपनी सभी असुरक्षाओं के साथ सुरक्षित हैं? क्या आप अपने आस-पास के सभी दोस्तों के साथ सुरक्षित हैं? आप दूसरों के लिए सबसे पहले एक सुरक्षित व्यक्ति हैं? मैं आपके लिए शांति और प्यार की कामना करती हूं।’ जानें क्या है पूरा मामला बता दें, जयम रवि ने 9 सितंबर को पत्नी आरती संग 15 साल की शादी तोड़ने का ऐलान सोशल मीडिया के जरिए किया था। जिसने हर किसी को हैरान कर दिया था। इसके बाद एक्टर की पत्नी आरती रवि ने दावा किया था कि तलाक की घोषणा उनकी जानकारी के बिना हुई थी। ये पूरी तरह से एक तरफा फैसला है। शादी की सालगिरह छोड़ सिंगर के साथ बिताया समय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जयम रवि और आरती के बीच गोवा ट्रिप को लेकर विवाद शुरू हुआ था। अभिनेता जयम अपनी पत्नी के साथ शादी की सालगिरह न मनाकर सिंगर केनिषा के साथ गोवा चले गए थे। इसकी जानकारी आरती को तब हुई जब उन्हें ओवरस्पीडिंग के कारण चालान का अलर्ट आया था। कौन हैं केनिषा फ्रांसिस? केनिषा फ्रांसिस बेंगलुरु की रहने वाली हैं। केनिषा को 2015 में इंग्लिश सिंगिंग रियलिटी शो ‘द स्टेज’ में फाइनलिस्ट बनने के बाद पहचान मिली थी। उन्हें हिंदी, इंग्लिश और तमिल के साथ ही कई भाषाओं में गाना गाने के लिए जाना जाता है। कनिषा ने ‘ब्लू नैना’ सॉन्ग के साथ अपने हिंदी संगीत की शुरुआत की थी।