फेस्टिव सीजन में कार की डिलीवरी से पहले जांच जरूरी:7 स्टेप में समझें क्या करना है, नहीं तो डीलर डिफेक्टेड व्हीकल थमा सकता है
फेस्टिव सीजन में गाड़ियों की खरीदारी की जा रही है। आप भी नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो डिलीवरी से पहले कुछ सावधानियां रखना जरूरी है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि कार खरीदने से पहले क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए। कार डीलर से कैसे डील करें और शोरूम से कार की डिलीवरी लेने से पहले प्री डिलीवरी इंस्पेक्शन (PDI) क्यों जरूरी है और इसे कैसे किया जाता है… सबसे पहले जानते हैं PDI क्या होता है? PDI यानी प्री डिलीवरी इंस्पेक्शन। यह एक प्रोसेस है, जिसमें कार की डिलीवरी से पहले इंस्पेक्शन फैसिलिटी मिलती है। इसमें कार के इंटीरियर, एक्सटीरियर, इंजन और सभी फीचर्स को चेक किया जाता है कि वे ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं। PDI दो तरीके से किया जाता है। PDI क्यों जरूरी, कब और कहां करना चाहिए? PDI करने से पता चल सकता है कि कार में कोई दिक्कत तो नहीं है। कार डीलर को पहले से पता होता है कि कार में क्या प्रॉब्लम है और डिलीवरी से पहले किस तरह कस्टमर से उसे छिपाना है। इसलिए गाड़ी रजिस्टर होने से पहले ही कार का PDI कर लेना चाहिए। कार का PDI ऐसी जगह करना चाहिए जहां रोशनी अच्छी हो। इससे कार के सभी हिस्सों को देखने में आसानी होती है। किसी एक्सपर्ट, मैकेनिक या कारों के बारे में नॉलेज रखने वाले को साथ ले जाना फायदेमंद होगा। एक्सपर्ट न भी मिले तो खुद भी इसे कर सकते हैं। आइए जानते हैं PDI कैसे करते हैं… स्टेप-1 : चेक लिस्ट बनाएं स्टेप-2 : एक्सटीरियर स्टेप-3 : इंटीरियर स्टेप-4 : इंजन, ओडोमीटर और फ्यूल स्टेप-5 : कार के डॉक्युमेंट्स स्टेप-6 : टेस्ट ड्राइव लें स्टेप-7 : इंस्पेक्शन का वीडियो बनाएं सारी चीजें चेक करने के बाद ही उस कार को अपने नाम पर रजिस्टर्ड कराएं। रजिस्ट्रेशन होने के बाद उस कार पर नजर बनाए रखें। कार को वापस सर्विस सेंटर के अंदर न जाने दें। अगर कार को अंदर भेजना ही है तो किसी अन्य व्यक्ति को साथ भेजें। अगर आप और ज्यादा सिक्योर होना चाहते हैं तो पूरे इंस्पेक्शन का एक वीडियो बना लें। कार की डिलीवरी लेने के बाद क्या करें कार खरीदने के बाद उसके इनवॉइस (बिल) को अच्छी तरह से चेक कर लेना चाहिए। कई डीलर शुरू में गाड़ी के एक्स-शोरूम प्राइस पर इंश्योरेंस और RTO चार्ज जोड़कर ऑनरोड प्राइस बता देते हैं। गाड़ी खरीदने के बाद जब हम बिल देखते हैं तो काफी सारे हिडन चार्ज दिखते हैं, जैसे- फाइल चार्जेस, सर्विस चार्जेस, हैंडलिंग चार्जेस और एक्सेसरीज चार्जेस। कुल मिलाकर लगभग 5-10 हजार रुपए के हिडन चार्जेस लगा दिए जाते हैं। बता दें कि सर्विस चार्ज गैरकानूनी है। इस तरह का चार्ज आप अपने बिल में देखते हैं तो तुरंत ऑब्जेक्शन उठाएं या फिर बुकिंग के समय ही डीलर को क्लियर कर दें कि कोई हिडन चार्ज पे नहीं करेंगे। ये जरूरी टिप्स भी जान लें… चलते-चलते जान लेते हैं कार खरीदते समय क्या-क्या सावधानी रखनी चाहिए यह भी पढ़ें… निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹5.99 लाख: कॉम्पैक्ट SUV में 20kmpl का माइलेज और 55 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स, रेनो काइगर से मुकाबला निसान मोटर इंडिया ने 4 अक्टूबर को भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV मैग्नाइट का फैसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया। फेसलिफ्ट मैग्नाइट के डिजाइन में कॉस्मेटिक अपडेट्स किए गए हैं। इसके अलावा अब SUV में 20 से ज्यादा सेगमेंट फर्स्ट फीचर और सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा जैसे 40+ फीचर मिलेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें… फोर्थ जनरेशन किआ कार्निवल भारत में लॉन्च: लग्जरी MPV में पावर स्लाइडिंग रियर डोर और डुअल इलेक्ट्रिक सनरूफ, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से मुकाबला किआ इंडिया ने 3 अक्टूबर को भारत में अपनी सबसे लग्जरी MPV कार्निवल लिमोसिन का फोर्थ जनरेशन मॉडल लॉन्च किया। कोरियन कंपनी ने इस प्रीमियम फीचर वाली कार को 16 सितंबर को रिवील किया था। लग्जरी MPV पावर स्लाइडिंग रियर डोर और डुअल इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर से लैस है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…