फेफड़ों में ही नहीं, आंतों में भी हो सकती है टीबी, इन 5 लक्षणों से करें पहचान
Gastrointestinal Tuberculosis: टीबी सबसे ज्यादा डराने वाली बीमारियों में से एक है. इसकी गंभीरता से लगभग हर कोई वाकिफ होगा. लेकिन, जब बात टीबी की आती है तो सबसे पहले फेफड़े की टीबी ही हमारे जहन में आती है. जबकि, हकीकत तो ये है कि टीबी शरीर के किसी भी अंग में हो सकती है. इसी में एक है गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्यूबरक्लोसिस.