फूलों वाले इस पौधे को न समझें खरपतवार, पेट से जुड़ी हर समस्या का है अचूक दवा
Shankhpushpi Health Benefits: शंखपुष्पी एक ऐसा औषधीय पौधा है जिसे लोग अक्सर खरपतवार समझ लेते हैं, लेकिन आयुर्वेद में इसका बड़ा महत्व है.बारिश के मौसम में उगने वाला यह छोटा-सा पौधा मानसिक तनाव, अनिद्रा, ब्लड प्रेशर और पेट की समस्याओं में राहत देता है. इसके फूल शंख जैसे होते हैं और यह तासीर में ठंडा होता है. शंखपुष्पी का सेवन चूर्ण, अर्क या घी के साथ किया जा सकता है और यह दिमाग को तेज करने में भी सहायक है.