Monday, April 28, 2025
Latest:
Sports

फुटबॉल क्लब आर्सनल के कोच आर्टेटा के नायब तरीके:मैच की रात खिलाड़ियों का सामान चोरी कराया, लाइटबल्ब की सहायता से टीम टॉक

Share News

दुनिया के टॉप और सबसे पुराने फुटबॉल क्लबों में से एक आर्सनल पिछले दशक में सफलता के लिए जूझ रहा था। इसी दौरान, दिसंबर 2019 में स्पेनिश फुटबॉलर मिकेल आर्टेटा को बतौर कोच इसकी जिम्मेदारी मिली। आर्टेटा की कोचिंग में 5 साल के अंदर ही आर्सनल को प्रीमियर लीग खिताब के दावेदारों में बदल दिया। कोचिंग के उनके अनोखे तरीकों का शुरू में मजाक भी उड़ाया गया। मैच के पहले पार्टी में जेबकतरे बुलाए
आर्टेटा के चौंकाने वाले तरीकों से खुद इंग्लैंड की इस मशहूर टीम के खिलाड़ी भी हैरान रह जाते हैं। हाल ही में उन्हें अपने खिलाड़ियों को विपक्षी टीम गेमप्लान से सतर्क रहना सिखाना था, तो मैच के पहले आर्टेटा ने पार्टी में जेबकतरे बुलाकर उनके सामान चोरी करवा दिए। क्लब के कार्यप्रणाली प्रमुख केविन बाल्वर्स हंसते हुए कहते हैं, ‘मैं कैमरा सिस्टम कमरे में था। पार्टी के बाद खिलाड़ी सामान ढूंढ़ते-ढूंढ़ते परेशान थे, तो उन्हें बुलाकर सीसीटीवी फुटेज दिखाया गया।’ खिलाड़ियों को बताया गया कि आपको इस बात के लिए हमेशा तैयार रहना होगा कि सामने वाली टीम आपको ऐसे ही चकमा देती है। बाल्वर्स कहते हैं ये ‘एक्टिवेशन’ तकनीक थी। यह मैच से पहले का दिमागी खेल है, जिसके पीछे गहरा मनोवैज्ञानिक संदेश था। आर्टेटा क्लब में चॉकलेट लैब्राडोर डॉग लेकर आए
प्री-मैच कोचिंग में ऐसा ही एक वाकया नामी खिलाड़ी इवान टोनी के ट्वीट से जुड़ा है। तब इवान उनके खिलाफ दूसरी टीम में थे, जिसने आर्सेनल को एक मैच में बुरी तरह हराया था। आर्टेटा ने मैच से पहले उनके खिलाड़ियों का मजाक उड़ाने वाला यह ट्वीट सबको दिखाया और इसका बदला लेने की चुनौती दी। उनकी टीम ये मैच 2-1 से जीत गई। मैनचेस्टर सिटी से एक अहम मैच हारने के बाद टीम का हौसला पस्त था। खिलाड़ी निराश थे। तब आर्टेटा क्लब में चॉकलेट लैब्राडोर डॉग ले आए थे। उन्हें रिसर्च में पता चला था कि कुत्ते को थपथपाने से दिमाग शांत होता है, तनाव घटता है और सोच सकारात्मक होती है। सब इससे घुल-मिल गए। डॉग का नाम था-‘विन।’ खिलाड़ियों को कुछ दिनों में वह बात समझ आ गई जो आर्टेटा कहना चाहते थे। उन्हें जीत से प्यार करना था और प्यार से ही जीतना था। लाइटबल्ब सहायता से टीम टॉक
आर्टेटा के सबसे नाटकीय ‘टीम टॉक’ में एक उदाहरण लाइटबल्ब का है। एक अहम मैच के पहले वे हाथ में बल्ब लेकर आ गए। इसके तरह ही रोशनी बिखेरने और अंधेरे से बाहर निकलने को कहा। टीम मैच तो हार गई, पर खिलाड़ी उनकी सोच के और करीब आ गए। क्लब के ऑफिस में 150 साल पुराना ऑलिव ट्री रखा गया है। ये क्लब का प्रतीक है। इसका ख्याल सबको मिलकर रखना होता है। बिल्कुल एक परिवार की तरह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *