Sunday, December 22, 2024
Latest:
Entertainment

फिल्म गुड्डू की कमाई से शाहरुख ने मन्नत खरीदा था:मुकेश खन्ना ने किया खुलासा, बोले- SRK ने डायरेक्टर से एडवांस में पेमेंट मांगा था

Share News

वेटरन एक्टर मुकेश खन्ना ने खुलासा किया है कि शाहरुख खान ने फिल्म गुड्डू की एडवांस कमाई से अपना पहला घर मन्नत खरीदा था। मुकेश ने बताया कि 1995 की फिल्म गुड्डू में उन्होंने शाहरुख के पिता का रोल प्ले किया था। ऑफ-स्क्रीन भी शाहरुख एक्टर की बहुत इज्जत करते थे। मुकेश खन्ना ने कहा, ‘उस समय मैं शाहरुख से बड़ा स्टार था। उस वक्त टीवी शो महाभारत की सारी जिम्मेदारी मेरे कंधों पर ही थी। शाहरुख के पास अभी बड़ी हिट फिल्मों का आना बाकी था। हालांकि उस वक्त वे मेरा बहुत सम्मान करते थे।’ फिल्म गुड्डू के एडवांस पेमेंट से शाहरुख ने पहला घर खरीदा
शाहरुख के घर के बारे में बात करते हुए मुकेश खन्ना ने कहा, ‘यह मुझे बताया गया था कि शाहरुख उस समय एक घर खरीदने जा रहे थे। उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर प्रेम लालवानी से रिक्वेस्ट की थी कि वे उन्हें एडवांस पेमेंट कर दें, ताकि एक्टर नया घर खरीद सकें। उन दिनों 34-35 लाख रुपए में कोई घर खरीद सकता था। शाहरुख ने जो पहला घर (मन्नत) खरीदा था, वह उन्होंने फिल्म गुड्डू से कमाए पैसों की बदौलत खरीदा था। लालवानी ने बहुत अच्छा काम किया और उन्होंने शाहरुख को पूरा पैसा एडवांस में दे दिया। SRK कहते थे कि इस फिल्म की वजह से उनके पास घर है।’ शाहरुख बोले थे- पैसे कम थे इसलिए गौरी ने घर डिजाइन किया था
शाहरुख ने भी एक पुराने इंटरव्यू में पहला घर खरीदने पर बात की थी। उन्होंने कहा था, ‘मैं सिर्फ यह कहना चाहता हूं कि जब हमने वह घर (मन्नत) खरीदा था, जिसमें हम अब रहते हैं, तो यह हमारी क्षमता से परे था। इस घर को हमें पूरा री-फर्नीस करना पड़ा था। हम जिस डिजाइनर से इस घर को मॉडिफाई कराना चाहते थे, उनका खर्च बहुत ज्यादा था। ऐसे में मैंने गौरी से घर को डिजाइन करने के लिए कहा। बेटी सुहाना के साथ फिल्म किंग में दिखेंगे शाहरुख
बताते चलें, शाहरुख खान को आने वाले दिनों में फिल्म किंग में देखा जाएगा। इस फिल्म का डायरेक्शन सुजॉय घोष कर रहे हैं। फिल्म में शाहरुख बेटी सुहाना खान और अभिषेक बच्चन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *