Thursday, April 17, 2025
Latest:
Entertainment

फिल्मों से पहले ही बड़ी गाड़ियों में घूमती थीं डिंपल:अमिताभ और ऋषि के पास थी टूटी फूटी फिएट, बॉबी से डेब्यू किया था

Share News

1973 में रिलीज हुई फिल्म बॉबी से डिंपल कपाड़िया और ऋषि कपूर ने डेब्यू किया था। नए चेहरों के बावजूद, यह फिल्म हिट हो गई थी। फिल्म की सफलता के बाद दोनों रातों-रात मशहूर हो गए थे। इस फिल्म के दौरान ऋषि की उम्र 21 साल थी, जबकि डिंपल महज 16 साल की थीं। एक पुराने इंटरव्यू में ऋषि कपूर ने अपनी पहली फिल्म से जुड़ा एक किस्सा सुनाया था। उन्होंने कहा था कि डिंपल शुरुआत से ही बड़ी और लग्जरी गाड़ियों में घूमती थीं, जबकि उनके और अमिताभ बच्चन के पास टूटी-फूटी फिएट कारें हुआ करती थीं। अमिताभ और ऋषि कपूर के पास थी टूटी-फूटी गाड़ी
द मूवी मोथ से बातचीत के दौरान ऋषि कपूर ने कहा था, ‘जब मैं और डिंपल फिल्म बॉबी की शूटिंग कर रहे थे, तब डिंपल बड़ी और इम्पोर्टेड कारों से ही सफर किया करती थीं। उस दौरान अमिताभ बच्चन की फिल्म बॉम्बे टू गोवा की शूटिंग भी हो रही थी, तो अक्सर वो मुझसे कहते थे कि आपकी हिरोइन बहुत बड़ी कारों में आती हैं। जबकि उन दिनों अमित जी फिएट में आते थे और हमारे पास भी एक टूटी-फूटी फिएट हुआ करती थी।’ खुद को स्टार बताती थीं डिंपल
ऋषि ने कहा, हम डिंपल को तंग करते थे। और वे हमसे कहती थी, मैं राज कपूर की हीरोइन हूं, मैं एक स्टार हूं। ऋषि ने कहा डिंपल कॉन्फिडेंस से कहती थी अगर फिल्म हिट हो जाती है, तो मैं एक स्टार हूं और अगर नहीं भी होती है, तो भी मैं एक स्टार हूं। जिसके कारण मैं एक बड़ी कार में घूमती हूं। ऋषि ने कहा अब जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, तो मुझे लगता है कि डिंपल सही थी, वह एक स्टार हैं। ऋषि ने कहा, ‘हम डिंपल को तंग करते थे, और वे हमसे कहती थीं। मैं राज कपूर की हीरोइन हूं, मैं एक स्टार हूं। डिंपल कॉन्फिडेंस के साथ कहती थीं, अगर फिल्म हिट हो जाती है, तो मैं एक स्टार हूं, और अगर नहीं भी होती है, तब भी मैं एक स्टार हूं। इसी वजह से मैं एक बड़ी कार में घूमती हूं।अब जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, तो मुझे लगता है कि डिंपल सही थीं, वह एक स्टार थीं।’ फिल्म के लिए नीतू सिंह और डिंपल ने दिया था ऑडिशन
नीतू सिंह और डिंपल कपाड़िया दोनों ने ही बॉबी फिल्म का ऑडिशन दिया था। हालांकि, राज कपूर ने डिंपल कपाड़िया को चुना। टाइम्स ऑफ इंडिया के एक इंटरव्यू में सीनियर फिल्म एनालिस्ट दिलीप ठाकुर ने बताया नीतू सिंह की मां राजी अपनी बेटी को राज कपूर की फिल्म में मुख्य एक्ट्रेस के रूप में लॉन्च करना चाहती थीं। लेकिन, फिल्म निर्माता ने मना कर दिया था, क्योंकि वह पहले ही चाइल्ड एक्ट्रेस के रूप में कुछ फिल्में कर चुकी थीं। हालांकि, बाद में नीतू सिंह ने ऋषि कपूर से शादी की थी। 1973 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी बॉबी
बता दें, बॉबी 1973 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। लेकिन बाद में ऋषि कपूर ने बॉलीवुड हंगामा को बताया बॉबी एक ऐसी फिल्म थी जो राज कपूर को बचाने के लिए बनाई गई थी, क्योंकि उनके पास एक स्टूडियो गिरवी था। दरअसल, राज कपूर ने भारी-भरकम बजट में फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’, बनाई थी और उनको फिल्म से काफी उम्मीद थी। फिल्म रिलीज हुई तो चली ही नहीं, जिससे राज कपूर को जबरदस्त घाटा हुआ और कई कर्जे हो गए थे, इसलिए उन्होंने अपने बेटे ऋषि को लॉन्च किया और फिल्म बॉबी बनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *